नगर निगमों में हुआ आरक्षण, शहरी विकास ने जारी की आरक्षण की अधिसूचना

Uttarakhand Municipal Election Reservation List: उत्तराखंड में आयोजित होने जा रहे निकाय चुनाव को लेकर अब तैयारी जोरों पर है। शहरी विकास द्वारा नगर निकाय चुनाव के लिए आरक्षण की लिस्ट जारी की गई है। शहरी विकास निदेशालय के द्वारा जारी किए गए आदेशों के अनुसार नगर पालिका, नगर पंचायत और नगर निगम के लिए अधिसूचना जारी की गई है।

शहरी विकास द्वारा जारी किए गए अधिसूचना के साथ ही निदेशालय ने वार्ड के आरक्षणों की भी समय सारणी यानी टाइम टेबल जारी की है। आपको बता दें कि इस बार आरक्षित सीटों पर बड़ा बदलाव किया गया है। ऋषिकेश नगर निगम एससी को दी गई है तो वहीं देहरादून नगर निगम को सामान्य यानी अनारक्षित रखा गया है।

यहां देखे पूरी सूची |

मुख्य नगर पालिकाओं की सूची:–

नगर पालिका परिषद का नामअध्यक्ष पद का आवंटन/आरक्षण
नगर पालिका परिषद विकासनगरST
नगर पालिका परिषद मसूरीओबीसी महिला
नगर पालिका परिषद हर्बटरपुरओबीसी
नगर पालिका परिषद डोईवालासामान्य
नगर पालिका परिषद मंगलौरओबीसी
नगर पालिका परिषद लक्सरअनुसूचित जाति
नगर पालिका परिषद शिवालिकनगरसामान्य
नगर पालिका परिषद उत्तरकाशीमहिला
नगर पालिका परिषद बड़कोटओबीसी
नगर पालिका परिषद पुरोलीमहिला
नगर पालिका परिषद जोशीमठमहिला
नगर पालिका परिषद देवप्रयागमहिला
नगर पालिका परिषद चंपावतमहिला
नगर पालिका परिषद गरदपुरमहिला
नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयागसामान्य
नगर पालिका परिषद बागेश्वरओबीसी
नगर पालिका परिषद नैनीतालओबीसी
नगर पालिका परिषद रामनगरसामान्य
नगर पालिका परिषद पौड़ीमहिला
नगर पालिका परिषद टिहरीसामान्य
नगर पालिका परिषद रानीखेतसामान्य
नगर पालिका परिषद मसूरीOBC महिला
नगर पालिका परिषद गोपेश्वरसामान्य
नगर पालिका परिषद बेरीनागमहिला
नगर पालिका परिषद भवालीमहिला

ये भी पढ़े:  Dharma Sansad: Saints criticize administration, perform 'Sadbuddhi Yagya'
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.