उत्तराखंड (Uttarakhand OTT Platform Ambe Cine) की लोक संस्कृति, संस्कार और परंपराओं का चित्रण अब पूरी दुनिया के डिजिटल फार्म पर दिखाई देगा। इसके लिए कुमाऊनी और गढ़वाली फिल्मों का पहला ओवर द टॉप OTT माध्यम भी शुक्रवार को लांच कर दिया गया है।
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पहाड़ की वादियों के अलौकिक और मनमोहक दृश्य के बीच फिल्माए गए गीतों और फिल्मों की पुरी श्रृंखला उपलब्ध होगी। इस मंच पर नई फिल्मों के साथ ही पुरानी फिल्में देखने का भी मौका मिलेगा। साथ ही यह प्रयास उत्तराखंडी फिल्म इंडस्ट्री को नए आयाम प्रदान करने के लिए भी लाभकारी साबित होगा।
शुक्रवार को अंबे सिने का हुआ लॉन्च। Uttarakhand OTT Platform Ambe Cine
शुक्रवार 29 दिसंबर को नैनीताल रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में उत्तराखंडी फिल्मों के ओटीटी प्लेटफॉर्म “Ambe Cine” को लांच किया गया। यह प्लेटफॉर्म शुरू करने वाली संस्था के प्रतिनिधि बीके ध्यानी ने बताया कि यह उत्तराखंड फिल्मों का पहला संयुक्त एप्लीकेशन है। इसे गूगल प्ले स्टोर और एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
पहली बार ओटीटी पर दिखेंगी उत्तराखंडी फिल्में। Uttarakhand OTT Platform Ambe Cine
यह प्लेटफॉर्म शुरू करने वाली संस्था के प्रतिनिधि बीके ध्यानी ने जानकारी दी कि अभी तक कुमाऊनी और गढ़वाली फिल्में वित्तीय संकट से गुजर रही थी, ऐसे में फिल्म निर्माता भी फिल्में बनाने से बचते थे। लेकिन इंटरनेट मीडिया के दौर में नए आयाम स्थापित हुए हैं, ऐसे में उत्तराखंडी फिल्मों के विकास के लिए ओटीटी मध्यम तैयार करना एक नई पहल है। इसमें बेहद कम सब्सक्रिप्शन शुल्क रखा गया है। ओटीटी लांच होने के बाद पहली बार उत्तराखंडी फिल्में ओट प्लेटफार्म पर दिखाई देगी। इस ओटीटी प्लेटफार्म पर 80 पुरानी, नई और कई उत्तराखंडी वेब सीरीज उपलब्ध है। इस मौके पर चंद्रकांत नेगी, वरिष्ठ पत्रकार चारु तिवारी, नरेंद्र टोलिया आदि उपस्थित रहे।
व्यापक साक्ष्य से यूक्रेन में 400 से अधिक रूसी रासायनिक हथियार हमलों का पता चलता हैhttps://theindiainsights.com/extensive-evidence-reveals-over-400-russian-chemical-weapon-attacks-in-ukraine/