Uttarakhand Universities In UGC Default List : डिफॉल्ट सूची में शामिल हुए 6 विश्वविद्यालय, जाने यूजीसी क्या ले सकती है एक्शन

छात्रों के द्वारा दी जा रही है शिकायत का निपटारा करने के लिए (Uttarakhand Universities In UGC Default List ) यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन UGC ने लोकपाल नियुक्त न करने पर 421 यूनिवर्सिटी को डिफॉल्ट सूची में शामिल करते हुए उनके नाम सार्वजनिक किए हैं, जिसमें उत्तराखंड की 6 यूनिवर्सिटी शामिल है।

आपको पता बता दें कि यूजीसी ने यूनिवर्सिटीज को 31 दिसंबर तक नियमों के तहत लोकपाल नियुक्त करने की चेतावनी की थी, लेकिन विश्वविद्यालय के द्वारा तय समय के बाद भी लोकपाल नियुक्ति न कर किए जाने पर यूपी, हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, दिल्ली, पंजाब, समेत कई राज्यों के विश्वविद्यालय को डिफॉल्ट सूची में शामिल किया है।

डिफॉल्ट सूची में शामिल किए गए विश्वविद्यालय की जानकारी देते हुए यूजीसी के सचिव प्रोफेसर मनीष जोशी ने विश्वविद्यालय की सूची सार्वजनिक की जिसमें सबसे अधिक 256 स्टेट यूनिवर्सिटी है। जिसमें एकमात्र केंद्रीय विश्वविद्यालय नॉर्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी शिलांग है। जबकि 162 निजी विश्वविद्यालय और दो डीम्ड–टू–बी यूनिवर्सिटी है। Uttarakhand Universities In UGC Default List

उत्तराखंड की 6 यूनिवर्सिटी यूजीसी की डिफॉल्ट लिस्ट में शामिल I Uttarakhand Universities In UGC Default List

1-जीबी पंत विवि, पंतनगर

2-एचएनबी उत्तराखंड मेडिकल एजुकेशन यूनिवर्सिटी, देहरादून

3-उत्तराखंड आयुर्वेद यूनिवर्सिटी, देहरादून

4-वीर चंद्र सिंह गढ़वाली यूनिवर्सिटी, भरसार, पौड़ी

5-हरिद्वार यूनिवर्सिटी, रुड़की

6-क्वांटम यूनिवर्सिटी, रुड़की रोड, रुड़की

यूजीसी क्या ले सकती है एक्शन?? Uttarakhand Universities In UGC Default List

क) अधिनियम की धारा 12बी के तहत अनुदान प्राप्त करने के लिए उपयुक्तता की घोषणा को वापस लेना।

ये भी पढ़े:  स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से गई एक छात्रा की जान, परिजनों ने किया हंगामा

ख) संस्थान को आवंटित किसी अनुदान को रोका जा सकता है;

ग) आयोग के किसी भी सामान्य अथवा विशेष सहायता कार्यक्रम के तहत किसी भी सहायता को प्राप्त करने हेतु विचार किए जाने के लिए संस्थान को अयोग्य घोषित करना।

घ) संस्थान को एक निर्दिष्ट अवधि के लिए ऑनलाइन/मुक्त ओर दूरस्थ शिक्षा माध्यम से पाठ्यक्रम की पेशकश करने के लिए अयोग्य घोषित करना।

ङ) ऑनलाइन / मुक्त और दूरस्थ शिक्षा माध्यम से पाठ्यक्रमों की पेशकश करने की स्वीकृति को वापस लेना/रोकना/निलंबित करना।

च) उपयुक्त मीडिया में प्रमुखता से प्रदर्शित कर और आयोग की वेबसाइट पर पोस्ट कर प्रवेश हेतु संभावित अभ्यर्थियों महित जनसाधारण को सूचित करना तथा इस बाबत घोषणा करना कि संस्थान में शिकायतों के निवारण के लिए न्यूनतम मानक मौजूद नहीं हैं। Uttarakhand Universities In UGC Default List

छ) महाविद्यालय के मामले में, संवद्धता को वापस लेने के लिए संबद्ध विश्वविद्यालय को सिफारिश करना।

ज) सम विश्वविद्यालय संस्थान के मामले में ऐसी कार्रवाई करना, जो आवश्यक, उचित एवं उपयुक्त हो।

झ) सम विश्वविद्यालय संस्थान के मामले में सम विश्वविद्यालय संस्थान के रूप में घोषणा को वापस लिए जाने के लिए, यदि आवश्यक हो तो, केंद्र सरकार को सिफारिश करना।

ञ) राज्य अधिनियम के अंतर्गत स्थापित अथवा निगमित विश्वविद्यालय के मामले में राज्य सरकार को आवश्यक एवं उचित कार्रवाई करने की सिफारिश करना।

८) गैर अनुपालना के लिए संस्थान के प्रति ऐसी कार्रवाई करना जो आवश्यक एवं उपयुक्त समझी जाए। Uttarakhand Universities In UGC Default List

यह भी पढ़ें

यूजीसी नेट दिसंबर 2023 और 2024 के परिणाम आज घोषित किए जाएंगे: एक क्लिक में अपना परिणाम देखें

ये भी पढ़े:  Traffic Diverted Due To Muharram : देहरादून में कई जगह मोहर्रम जुलूस, यातायात प्लान देख निकले घर से, जाम से रहें दूर
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.