Uttarakhand Weather Update : 9 जनवरी से मौसम लेगा करवट, बारिश, बर्फबारी समेत कोहरे को लेकर जारी अलर्ट | Alert Issued In Uttarakhand Regarding Changing Weather

राज्य में 9 जनवरी (Uttarakhand Weather Update) को पश्चिमी विशोभ सक्रिय होने से मौसम बदलने के आसार जताए जा रहे हैं मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी और मैदानी इलाकों में 9 और 10 जनवरी को हल्के से मध्य बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की आशंका जताई जा रही है।

उत्तराखंड में लंबे समय से बारिश और बर्फबारी नहीं होने के कारण फसलों पर भी असर दिखाई पड़ रहा है आपको बता दें कि उत्तराखंड में 9 जनवरी से मौसम बदलने जा रहा है पिछले कुछ दिनों से सुबह शाम कोहरा छाने से तापमान में गिरावट भी नजर आ रही है।

मैदानी इलाकों में कोहरे को लेकर 5 दिवसीय येलो अलर्ट | Uttarakhand Weather Update

राज्य के मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी निदेशक रोहित थपलियाल ने जानकारी देते हुए बताएं कि राज्य में अगले 5 दिन तापमान सामान्य बना रहेगा बुधवार को दून का अधिकतर अधिकतम तापमान 22.5 एवं न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस रहा। उधम सिंह नगर और हरिद्वार में 5 दिन पहले को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

देहरादून, चंपावत, नैनीताल और पौड़ी में भी सुबह शाम कोहरा छा सकता है। पिथौरागढ़, डीडीहाट, नैनीताल, अल्मोड़ा और बागेश्वर में खड़ा की की ठंड पड़ रही है लेकिन ठंड के साथ ही दिन में धूप भी खिल जाती है जिसके कारण लोगों को थोड़ी राहत मिलती है। Uttarakhand Weather Update

यह भी पढ़े |

यूकेएसएसएससी को मिली 13 परीक्षाएं वापस, लंबे समय से मांग के चलते लिया फैसला |

ये भी पढ़े:  Heat Wave In Dehradun : देहरादून में 7, हल्द्वानी में 14 साल का टूटा रिकॉर्ड, बढ़ती गर्मी से जल्द नहीं मिलेगी राहत
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.