Uttarakhand Will Get Women Driver: महिला सशक्तिकरण पर जोर देने के लिए उत्तराखंड सरकार के द्वारा एक नई पहल शुरू की जा रही है आगामी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सरकार के द्वारा पायलट प्रोजेक्ट सारथी के अंतर्गत 14 महिला ड्राइवर को देहरादून की सड़कों पर उतर जाएगा जो की एक हफ्ते तक देहरादून की महिलाओं को मुफ्त में सवारी कराएंगी।
इस योजना के तहत महिलाओं को शुरुआत में 2 ई–टैक्सी, 2 ई–ऑटो रिक्शा और 10 ई–स्कूटी दी जाएंगी। सड़क पर उतारने से पहले सभी महिलाओं को परिवहन विभाग की ओर से ड्राईविंग प्रशिक्षण दिया जाएगा, उसके बाद ही लाइसेंस के साथ रोजगार दिया जाएगा। आपको बता दें कि महिला ड्राइवर की पहली सवारी राज्य की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य होंगी। साथ ही योजना को कमियां बनाने के लिए परिवहन और पुलिस विभाग को भी शामिल किया जाएगा।

