विधानसभा सत्र का तीसरा दिन, क्या आज पारित हो जायेगा UCC विधेयक | Vidhansabha Session 3rd Day

उत्तराखंड (Vidhansabha Session 3rd Day) विधानसभा सत्र का तीसरा दिन शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी सदन में पहुंच चुके हैं। सदन में आज यूसीसी पर चर्चा की जाएगी। आपको बता दें कि आज सदन में यूसीसी बिल पारित हो सकता है। विधानसभा में भाजपा के पास स्पष्ट बहुमत है, उसके 47 सदस्य हैं। कुछ निर्दलीय विधायकों का भी उसे समर्थन प्राप्त है।

Vidhansabha Session 3rd Day

विधानसभा सत्र के तीसरे दिन यूसीसी बिल पर चर्चा शुरू होते ही सदन में जय श्री राम के नारे लगने लगे। आपको बता दें कि सत्र के दूसरे दिन यूसीसी पर चर्चा जारी रही थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा यूसीसी विधेयक पेश किए जाने के बाद विपक्ष के द्वारा विधायक का विरोध किया जाने लगा, सदन में विपक्ष को विधेयक का अध्ययन करने के लिए 2 बजे तक का टाइम दिया गया था, जिसके लिए सत्र 2 बजे तक के लिए स्थगित किया गया था। Vidhansabha Session 3rd Day

2 बजे के बाद सत्र दोबारा शुरू होने के बाद विपक्ष के द्वारा विधेयक के अध्ययन के लिए और समय मांगा गया। कुछ विपक्षी नेता ऐसे हैं जिन्होंने सदन के दूसरे दिन यूसीसी विधेयक को पढ़ा ही नहीं था। विपक्षी विधायकों का कहना है कि हमें यूसीसी विधेयक पढ़ने के लिए और समय चाहिए। आज जब विधानसभा में यूसीसी बिल 2024 पर चर्चा की जाएगी तो विपक्ष का क्या रुख रहता है, यह देखने वाली बात रहेगी। Vidhansabha Session 3rd Day

विधानसभा का दूसरा दिन, क्या पास हो जायेगा UCC बिल | Vidhansabha Satra 2nd Day

ये भी पढ़े:  2 People Stuck In Overflowing Drain: बद्रीनाथ पांडुकेश्वर मार्ग पर हुआ हादसा, उफनते नाले में फसें 2 युवक, कड़ी मशक्कत के बाद हुआ रेस्क्यू

UCC बिल पेश करते ही लगे ‘जय श्री राम’ के नारे, 2 बजे तक स्थगित कार्यवाही | Vidhan Sabha 2nd Day Session Update

विधान सभा में 2 बजे के बाद दोबारा शुरू हुई कार्यवाही, विपक्ष कर रहा और समय की मांग | Vidhansabha Dehradun Update

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.