Volvo Bus Service Increase Due To Festival Season: आगामी त्यौहारी सीजन को देखते हुए धामी सरकार के द्वारा बड़ा फैसला लिया गया है। मानसून के चलते बंद हुई 50% वोल्वो सेवाओं को धामी सरकार के द्वारा फिर से शुरू किया जा रहा है, जिसमें देहरादून से दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा बसें शामिल है।
रोडवेज विभाग के द्वारा दिल्ली के लिए वोल्वो के फेरे बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया है। तो वही मसूरी के लिए रोडवेज सेवाएं बंद होने के कारण शुक्रवार को लोगों ने नाराज़गी जताई। अभी तक देहरादून के आईएसबीटी से दिल्ली के लिए 12 वोल्वो बस की सेवाएं दी जा रही थी अब वोल्वो बस की संख्या बढ़कर 23 कर दी गई है जो सुबह 5:00 से हर आधे या 1 घंटे में निकलेंगी। सुबह 5:00 बजे से रात 12:00 बजे तक यह बस की सेवाएं संचालित रहेगी, यही नहीं ऋषिकेश, हरिद्वार, हल्द्वानी और काठगोदाम से भी वोल्वो बस का संचालन शुरू किया गया है।
