उत्तराखंड (Weather Update) में बीते कुछ दिनों से तेज धूप दिखाई दे रही है जिस कारण तापमान भी सामान्य हो गया और ठंड थोड़ी कम होती नजर आ रही है। तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही मैदानी इलाकों में भी कोहरे में कमी आई है। इसके साथ ही पहाड़ी इलाकों में लोग सर्दियों की धूप का मजा ले रहे हैं। Weather Update
राज्य में पहाड़ से लेकर मैदान में इलाकों तक करीब 3 महीने तक बारिश नहीं हुई थी लेकिन फरवरी लगते ही मौसम ने करवट बदली और फरवरी की शुरुआत में ही राज्य में बारिश और बर्फबारी शुरू हो गई फरवरी के पहले हफ्ते मेरे राज्य में सामान्य से तीन गुनी बारिश हुई तो वही प्रदेश में फरवरी के पहले हफ्ते में आमतौर पर पर मिलीमीटर बारिश होती है लेकिन इस बार अब तक 36 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। Weather Update
साफ रहेगा अगले 4 दिन मौसम | Weather Update
उत्तराखंड में आने वाले चार दिनों तक राज्य भर में मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा, लेकिन रात के समय न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। सुबह शाम ठंड और दिन में तेज धूप के लिए रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निर्देशक विक्रम सिंह ने बताया कि 13 फरवरी तक राज्य भर में मौसम साफ रहेगा। Weather Update