Wife Kills Husband With Lover In Kichha: मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड के बाद उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से सौरव हत्याकांड की तरह ही दूसरा के सामने आया है। उत्तराखंड में हरीश नाम के व्यक्ति की उसकी पत्नी और प्रेमी ने मिलकर हत्या की जिसके बाद उसका शव को गेहूं के खेत में फेंक दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मल्ली देवरिया किच्छा निवासी हरीश बीते 15 मार्च को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुआ था। जिसकी शिकायत उसकी पत्नी पारुल ने गुमशुदगी में कराई थी। 17 मार्च को घर के पास ही हरीश का शव गेहूं के खेतों में मिला था। शव मिलने के बाद पुलिस ने कार्यवाही शुरू की तो सबसे पहले शक की सुई हरीश की पत्नी पारुल की ओर गई।
पुलिस के द्वारा की गई पूछताछ में सामने आया कि पारुल के पति से उसका 15 मार्च को झगड़ा हुआ था जिसके बाद से पारुल ने अपनी प्रेमी रईस अहमद को बुलाया था। हरीश के सोने के बाद पारुल ने रईस अहमद के साथ मिलकर तकिए से हरीश का मुंह दबाया जिसके दम घुटने से हरीश की मौत हो गई। हरीश की हत्या करने के बाद रईस ने हरीश का शव कंधे पर रखकर घर से कुछ ही दूर गेहूं के खेत में फेंक दिया।
आपको बता दें कि पारुल और रईस अहमद का बीते कई सालों से नाजायज संबंध थे जिसकी भनक हरीश को लग गई थी। हरीश की हत्या की एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने पारुल और रईस अहमद को हरीश के घर के बाद ताबिश कर बुधवार शाम को गिरफ्तार किया।