राज्य में (Swabhiman Rally In Haldwani) बढ़ती मूल निवास और भू कानून की मांग को देखते हुए स्वाभिमान रैली आयोजित करने का निर्णय किया गया है। हल्द्वानी में होने वाली रैली बुद्ध पार्क से उत्थान मंच तक निकल जाएगी। गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में इस बात की जानकारी देते हुए समन्वय संघर्ष समिति ने बताया कि राज्य में शासन भू कानून लागू किए जाने की मांग लगातार बढ़ती जा रही है।
रैली में कुमाऊं मंडल के सभी जिलों के हजारों युवा भागीदार रहेंगे। Swabhiman Rally In Haldwani
भू कानून लागू के जाने के लिए राज्य के अलग-अलग हिस्सों में रेलिया के बाद हल्द्वानी में स्वाभिमानी स्वाभिमान रैली का आयोजन किया जाएगा साथ ही उन्होंने बताया कि समर्थन कर रहे सभी संगठनों से संपर्क किया जा रहा है रैली में कुमाऊं मंडल के सभी जिलों के हजारों युवा भागीदार रहेंगे।
गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान मोहित तिवारी, सौरभ भट्ट, सुशील भट्ट, हरीश रावत, सुशील उनियाल, चारु तिवारी, भूपेंद्र कोरंगा, शैलेंद्र दानु आदि मौजूद रहे। मूल निवास और भू कानों की मांग को देखते हुए हल्द्वानी के बुद्ध पार्क से उत्थान मंच तक रैली में जन समर्थकों के बड़ी मात्रा में आने की उम्मीद है।Swabhiman Rally In Haldwani