उत्तराखंड (Yoga Trainer Recruitment) के 119 महाविद्यालयों और राज्य यूनिवर्सिटी में रोजगार प्रयाग पोर्टल के माध्यम से 123 योग प्रशिक्षकों की आउटसोर्स भर्ती की जाएगी। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से सेवा प्रदाताओं का चयन जैम पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है।आउटसोर्स के द्वारा योग प्रशिक्षक उपलब्ध कराने के लिए अभी तक 198 सेवा प्रदाताओं के द्वारा आवेदन किया जा चुका है, जिसमे से रेंडम के आधार पर 10 सेवा प्रदाताओं का चयन भी हो चुका है।
रेंडम आधार पर होगा चयन | Yoga Trainer Recruitment
आउटसोर्स से नौकरी पाने के लिए प्रयाग पोर्टल पर आवेदकों की संख्या ज्यादा होने के कारण रेंडम आधार पर अभियार्थियोँ का चयन किया जाएगा। जैम पोर्टल के द्वारा सेवा प्रदाताओं की चयन सूची और विज्ञप्ति जल्द जारी।की जाएगी। शासन के द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार भर्ती प्रक्रिया में रिक्त पदों पर तीन गुना अभ्यर्थियों को ही इंटरव्यू और एग्जाम के लिए चुना जायेगा।
उच्च शिक्षा के सहायक ने दी जानकारी | Yoga Trainer Recruitment
रिक्त पदों की तुलना में तीन गुना से ज्यादा आवेदन होने पर रेंडम चयन किया जाएगा। 123 पदों पर 369 अभियार्थिओं का चुनाव रेंडम आधार पर किया जाएगा। उच्च शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक गोविंद पाठक ने भर्ती की जानकारी देते हुए बताया की जैम पोर्टल के टेंडर खोल दिए गए है, जरूरी दस्तावेज पूरे होने पर सेवा प्रदाता प्रयाग पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे, इसके बाद प्रयाग पोर्टल से आवेदन मांगे जाएंगे। Yoga Trainer Recruitment
यह भी पढ़े |
391 पदों पर निकली बैंपर भर्ती, एएनएम अभियार्थी जल्द करें आवेदन | ANM Recruitment Uttarakhand