सीएम धामी (Vidhansabha Dehradun Update) ने आज देहरादून विधानसभा में समान नागरिक संहिता (UCC) विधेयक पेश किया, जिसके बाद सदन “वंदे मातरम और जय श्री राम” के नारों से गूंज उठा। विपक्ष के द्वारा यूसीसी विधेयक का विरोध किए जाने के बाद विपक्ष को बिल के अध्यन के लिए 2 बजे तक का समय देते हुए सदन को 2 बजे तक स्थगित किया गया।
Vidhansabha Dehradun Update
2 बजे के बाद विधानसभा की कार्यवाही को दोबारा शुरू किया गया। सदन शुरू होते ही सदन में यूसीसी पर चर्चा शुरू हुई। संसदीय मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने यूसीसी की खूबियों के बारे में बताया तो विपक्षी नेताओं के द्वारा दोबारा हंगामा किया गया, जिस पर प्रेम चंद अग्रवाल ने विपक्षी जुमले के लहजे में जवाब देते हुए कहा की “तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन, कमाल है फिर भी तुम्हे यकीन नही”। Vidhansabha Dehradun Update
संसदीय मंत्री के बाद नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने यूसीसी को लेकर अपना पक्ष सदन के सामने रखा है, जिस में उन्होंने यूसीसी विधेयक के अध्यन के लिए और समय मांगा है और सरकार पर इल्जाम लगाते हुए कहा है कि सरकार यूसीसी बिल पर जल्दबाजी कर रही है। Vidhansabha Dehradun Update
विधानसभा का दूसरा दिन, क्या पास हो जायेगा UCC बिल | Vidhansabha Satra 2nd Day