केंद्र सरकार (Bharat Rice At Rupees 29 online) के द्वारा गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार के लिए “भारत” नाम के ब्रांड की शुरुआत की गई है जहां चावल 29 रुपए प्रति किलो और आटा 27.50 रुपए प्रति किलो की दर्ज पर दिया जाएगा।
केंद्र सरकार के द्वारा 29 रुपए प्रति किलोग्राम की दर पर 5 किलो और 10 किलोग्राम के पैकेट में भारत चावल की बिक्री शुरू करदी है। केंद्र उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार किसानों से आवश्यक वस्तुएं खरीद कर जरूरत पड़ने पर उपभोक्ताओं को रियायती दरों पर भेजती है इससे पहले केंद्र सरकार ने भारत आता लॉन्च किया था। Bharat Rice At Rupees 29 online
कहां होगा उपलब्ध | Bharat Rice At Rupees 29 online
केंद्र सरकार के द्वारा लॉन्च किया गया भारत चावल केंद्रीय भंडार, नेफेड और एनसीसीएफ के सभी फिजिकल और मोबाइल आउटलेट्स पर मुहैया कराया जाएगा। भारत चावल की बिक्री अन्य रिटेल आउटलेट्स और ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर भी शुरू की जाएगी। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को भारत चावल की बिक्री के लिए 100 मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाई है। Bharat Rice At Rupees 29 online
यह भी पढ़े |
अतिथि शिक्षकों के लिए खुश खबरी, शिक्षा निदेशालय ने सरकार से की वेतन बढ़ोतरी की मांग |