CM Dhami Cabinet Meeting : जारी है धामी कैबिनेट बैठक, 1 दर्जन से ज्यादा प्रस्ताव हो सकते है पेश |

धामी कैबिनेट (CM Dhami Cabinet Meeting) की बैठक राज्य सचिवालय में विश्वकर्मा भवन में स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार देहरादून में आयोजित हो रही है। से धार्मिक अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है आज बैठक में आगामी बजट सत्र को लेकर अहम फैसला लिया जा सकता है। अभी तक सत्र के आयोजन को लेकर अभी तक स्थिति साफ नहीं हो पाई है कुछ विधायकों ने घर्षण में सत्र न किए जाने को लेकर विश्व अध्यक्ष को पत्र भी लिखा है।

कैबिनेट बैठक में कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर | CM Dhami Cabinet Meeting

सीएम धामी की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में 1 दर्जन से ज्यादा प्रस्ताव कैबिनेट बैठक के पटल पर पेश किए जानेंगे। इनके साथ ही आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में आबकारी नीति बेसिक शिक्षा नियमावली में संशोधन और उपनल कर्मचारी समेत कई प्रस्तावों पर मोहर लगा सकती है। CM Dhami Cabinet Meeting

यह भी पढ़े |

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया 2200 करोड़ की लागत की 8 योजनाओं का शिलान्यास |

ये भी पढ़े:  कोहरे का जारी ऑरेंज अलर्ट, अलर्ट के चलते 10–11 जनवरी की छूटी घोषित | School Closed For 2 Days In Haridwar
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.