हल्द्वानी हिंसा (Banbhulpura Police Thana) की जगह पर सीएम धामी के निर्देशों का पालन करते हुए बनभूलपुर स्थित मलिक के बगीचे में बनी अवैध मस्जिद को ध्वस्त कर दिया गया है। साथ ही बनभूलपुर में पुलिस चौकी भी खोलडी गई गई है। आपको बता दें कि सीएम धामी ने बनफूल पुरा क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने के सख्त निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा था कि अधिक में अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन जारी रहना चाहिए।
मलिक के बगीचे पर बनी अवैध मस्जिद को ध्वस्त कर वहां पर पुलिस पोस्ट बनाई गई है। नई पुलिस पोस्ट का नाम “पुलिस का बगीचा” रखा गया है आपको बता दे की नई पुलिस चौकी का उद्घाटन हल्द्वानी हिंसा के दौरान घायल दो महिला उप निरीक्षक करो के द्वारा कराया गया है। Banbhulpura Police Thana
पैरामिलिट्री की हुई तैनाती। Banbhulpura Police Thana
पुलिस चौकी उद्घाटन के समय योगेंद्र सिंह रावत, पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र महोदय भी मौजूद रहे।
पुलिस चौकी बनाए जाने के साथ ही चौकी में एक सी और चार कांस्टेबल की तैनाती कर दी गई है। पुलिस चौकी में पीएसी और पैरामिलिट्री सुरक्षा बल भी तैनात किए गए हैं। आपको बता दें कि इस स्थल पर थाने के निर्माण के लिए प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। साथ ही आने वाले समय में सभी राज्य के कार्य इसी मौके से किए जाएंगे। Banbhulpura Police Thana
यह भी पढ़े |
दिल्ली में 1 महीने तक लागू धारा 144, किसान आंदोलन के चलते सरकार का बड़ा फैसला |