रामनगर (Leopard Get Caught In Ramnagar) के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढीला जोन में तीन महिलाओं को अपना निवाला बनाने वाला बाघ वन कर्मियों की टीम के द्वारा पकड़ लिया गया है। वन विभाग की टीम के द्वारा बाघ को देर रात ट्रेंकुलाइज कर ढीला रेस्क्यू सेंटर में रखा गया है।
ट्रेंकुलाइज कर ढीला रेस्क्यू सेंटर में भेजा गया बाघ | Leopard Get Caught In Ramnagar
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व और वेस्टर्न सर्कल की टीम के द्वारा बाग को पकड़ने के लिए संयुक्त रूप से कार्य किया गया। दोनों टीमों ने बाघ की लोकेशन को ट्रेस करने के लिए ड्रोन का सहारा लिया। मंगलवार रात बाघ के द्वारा मारे गए भैंसे के आसपास वन विभाग के कर्मियों के द्वारा निगरानी बढ़ाई गई थी।
देर रात करीब 12:00 बजे जब बाघ अपने किए गए शिकार तक पहुंचा तभी पशु चिकित्सकों की टीम ने उसे ट्रेंकुलाइज करने के लिए डांट मारी, जिससे वह वहीं बेहोश हो गया। इसके बाद वन विभाग के कर्मियों और रेस्क्यू टीम ने बाघ को पड़कर ढीला रिस्क सेंटर में भेज दिया। Leopard Get Caught In Ramnagar
वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा बाग को पकड़े जाने के अलावा आसपास के इलाकों में ग्रस्त को भी बढ़ा दिया गया है कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉक्टर धीरज पांडे ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि वन कर्मियों और रेस्क्यू टीम की मेहनत से बाग को पकड़ लिया गया है।
यह भी पढ़े |
डीएम ने जारी की 2.68 करोड़ की RC, तहसील कराएगी हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड से वसूली |