8 फरवरी (Abdul Malik Aressted) हल्द्वानी में हुई हिंसा के मास्टरमाइंड को पुलिस के द्वारा आज की रफ्तार कर लिया गया है। हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक बीते 16 दिनों से फरार चल रहा था, लेकिन अब्दुल की पत्नी और बेटा अब भी फरार है।
हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक के वकील अजय बहुगुणा और शलभ पांडे ने दावा किया है कि पुलिस ने मलिक को गिरफ्तार कर लिया है। मालिक के वकीलों ने दिल्ली से अब्दुल मलिक के गिरफ्तार होने की बात कही है।
मालिक के वकीलों ने दायर की जमानत याचिका | Abdul Malik Aressted
मास्टरमाइंड मलिक के वकीलों के द्वारा उसकी गिरफ्तारी के दावे पर पुलिस के द्वारा अभी पुष्टि नहीं की गई है लेकिन मालिक के वकील अजय कुमार बहुगुणा का कहना है कि अब्दुल मलिक ने सेशन कोर्ट में एंटीसेपेट्री बैल यानी अग्रिम जमानत याचिका दायर कर दी है। Abdul Malik Aressted
मलिक के वकीलों के द्वारा दायर की गई याचिका में मलिक के गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की गई है, लेकिन उत्तराखंड पुलिस ने मलिक को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही मालिक नके वकीलों ने दावा किया है कि पुलिस मलिक को हल्द्वानी लेकर जा रही है। Abdul Malik Aressted
यह भी पढ़े |
राज्य में बढ़ाई जाएंगी 20 मेडिकल पीजी सीटें, एनएमसी जल्द करेगी निरीक्षण |