उत्तराखंड (Nainital Beautification) के नैनीताल में काफी सालों से चल रहे सौंदर्यकरण का कार्य अब अंतिम चरण में पहुंच गया है सौंदर्यकरण किए गए स्थानों की भविष्य में भी देखने की जाए इसको लेकर स्वामित्व वाले विभागों को हैंडोवर किए जाने हैं। सौंदर्यकरण के कार्यों के मूल्यांकन और हैंडोवर प्रक्रिया के लिए जिला प्रशासन की ओर से कमेटी का गठन किया गया है।
कमेटी ने मल्लिताल क्षेत्र में किए गए कार्यों का निरीक्षण करते हुए मूल्यांकन किया जिस दौरान कमेटी को कुछ खामियां नजर आए जिन्हें दूर करने के निर्देश कार्यादयी संस्था और ठेकेदारों को दिए गए हैं। कमेटी के द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान टीम को बाजार क्षेत्र में रास्ते में बिछाए गए कुछ पत्थर भी उठे हुए नजर आए साथ ही निर्माण कार्य में कुछ और खामियां भी मिला जिस पर आई होने ऐसी स्थिति में कार्यों को हैंडोवर लेने में मन कर दिया है। Nainital Beautification
संपत्ति स्वामित्व विभाग को सौंप दी जाएगी। | Nainital Beautification
निरीक्षण के दौरान सामने आए खामियों की जानकारी देते हुए जिला प्रशासन अधिकारियों अधिकारी ने बताया कि निरीक्षण में जो खामियां सामने आई है उनको दुरुस्त करने के लिए निर्देश दे दिए गए हैं खामियों को दुरुस्त करने के बाद संपत्ति स्वामित्व विभाग को सौंप दी जाएगी।
बीते गुरुवार को डीएम के द्वारा दिए गए निर्देशों पर जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी, पालिका ईओ राहुल आनंद, कार्यदायी संस्था और थर्ड पार्टी अभियंता ने मल्लिताल से पीएम शाह ओपन एयर थिएटर, श्री राम सेवक सभा में किए गए निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। Nainital Beautification
यह भी पढ़े |
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी बैठक, 29 फरवरी हो सकता है प्रत्याशियों का नाम घोषित |