Prices Decrease in Electricity Bill : FPPCA हटने से बिजली के बिल में मिलेगी राहत, अगले महीने से घटेंगे बिजली के दाम, 4.73 की दरों पर खरीदी गई बिजली

उत्तराखंड (Prices Decrease in Electricity Bill) में अगले महीने से बिजली के दाम घटने वाले हैं जिसके कारण उपभोक्ताओं का बिल कम आने वाला है यूपीसीएल के द्वारा इस महीने से निर्धारित से कम धारों पर बिजली की खरीद की जा रही है इसके हिसाब से बिजली दामों में गिरावट आएगी।

नियामक आयोग के द्वारा फ्यूल एंड पावर परचेज कोस्ट एडजस्टमेंट (FPPCA) लागू किया गया है जिसके तहत यूपीसीएल की ओर से हर महीने खरीदी जाने वाली बिजली के सस्ते या महंगे होने से उपभोक्ताओं के बल पर असर दिखाई देता है आपको बता दें कि पिछले महीने की बिजली खरीदे जाने की वजह से इस बार उपभोक्ताओं के बिल में करीब 20 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी देखी गई है। Prices Decrease in Electricity Bill

4.72 से कम दर पर खरीदी गई बिजली | Prices Decrease in Electricity Bill

यूपीसीएल के द्वारा मार्च महीने में नियामक आयोग की ओर से निर्धारित की गई 4.72 रुपए प्रति यूनिट की दर से कम पर बिजली की खरीद की गई है निगम के द्वारा हर महीने भर के लिए काम धारों पर बिजली का इंतजाम किया गया है जिसके चलते अगले महीने बिजली का बिल सस्ता होगा लेकिन महीने भर की औसत दामों के बाद ही यह तय किया जाएगा कि बिजली में कितनी कमी होगी।

ऐसे घट-बढ़ रहे बिजली के दाम | Prices Decrease in Electricity Bill

उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने यूपीसीएल के लिए बाजार से बिजली खरीद को 4.72 रुपये प्रति यूनिट की दर तय की हुई है। बिजली की भारी मांग के बीच यूपीसीएल इससे ऊपर कीमत पर बाजार से बिजली खरीदता है, तो उसका पूरा खर्च उपभोक्ताओं से वसूला जाता है। मसलन, अगर यूपीसीएल किसी माह नौ रुपये की दर से बिजली खरीदेगा तो 4.28 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से वसूली की जाएगी। हालांकि, नियामक आयोग ने यह भी स्पष्ट किया हुआ है कि 20 प्रतिशत से अधिक की वसूली नहीं की जा सकती। Prices Decrease in Electricity Bill

ये भी पढ़े:  UKPSC 2023 Exam Update : UKPSC परीक्षा से जुड़ी बड़ी अपडेट, प्रयोगशाला परीक्षा 2023 की तारीक की जारी

यह भी पढ़े |

बोर्ड परीक्षाओं में नकल का मामले आए सामने, नकलची छात्रों का रिजल्ट नहीं होगा जारी, 3821 छात्रों ने छोड़ा विज्ञान का एग्जाम |

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.