उत्तराखंड (Guldar attack In Sri Nagar) में फिर एक बार गुलदार के हमले की खबर सामने आ रही है पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर में घर के आंगन में खेल रहे बच्चे को गुलदार उठा कर ले गया। गरीब मत यह रही कि इस हमले में बच्ची की जान नहीं गई लेकिन घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर झाड़ियां में बच्ची बेसिक और बेहोशी की हालत में मिली तब बच्ची के परिवार जनों ने आनन–फानन में बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।
घर के आंगन से बच्ची को उठाकर ले जाने की घटना 5 अप्रैल शुक्रवार रात करीब 8:00 बजे की बताई जा रही है। श्रीनगर त्रिकोण गंगा नाली क्षेत्र में बेस अस्पताल कॉलोनी के पास बच्ची के पिता सनी कुमार अपने परिवार के साथ कच्चा मकान बनाकर रहते हैं। आपको बता दें कि घायल बच्चे की पहचान सिया कुमार उम्र 7 वर्ष बताई जा रही है।
पुलिस और स्थानीय लोगो ने की खोजबीन | Guldar attack In Sri Nagar
शुक्रवार शाम करीब 8:00 बजे सोनी अपने आंगन में खेल रही थी जिस दौरान घाट लगाकर गुलदार ने बच्ची पर हमला किया और उसको पंजे में दबोच कर जंगल की तरफ ले गया। घटना का पता चलते ही परिवारजनों परिवार जनों ने शोर मचाना शुरू किया जहां पर जिस कारण मौके पर पहुंचे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर बच्ची की खोजबीन शुरू की।
अस्पताल में जारी इलाज | Guldar attack In Sri Nagar
श्रीनगर में सामने आए गुलदार के हमले की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है आपको बता दें कि गुलदार के हमले के बाद मासूम घटना स्थल से 100 मीटर की दूरी पर झाड़ियां में बेसुध हालत में मिली। बच्ची के गले और शरीर पर दिलदार के पंजों के निशान थे बच्ची के मिलने के तुरंत बाद ही उसे देश अस्पताल में पहुंचाया गया जहां पर फिलहाल अभी बच्ची का इलाज चल रहा है। Guldar attack In Sri Nagar
यह भी पढ़े |
“आदमखोर” गुलदार को गोली मारने के आदेश जारी, 10 वर्षीय बच्चे को बनाया था निवाला |