पीएम मोदी (PM Modi Rishikesh Rally) ने ऋषिकेश दौरे के लिए ऋषिकेश पहुंचे जहां पर उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत भारत माता की जय के नारों से की जिसके बाद उन्होंने गढ़वाली शब्दों से सभी को प्रणाम किया। पीएम मोदी ने कहा कि मैं देवभूमि में आकर पुरानी यादें ताजा कर रहा हूं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हुड़के दिया। जिस पर पीएम मोदी ने कहा कि हुड़के का नाद देवताओं का आवाहन करने में ऊर्जा देता है। आज मुझे भी जनता का आवाहन करने के लिए हुड़के का नाद करने का सौभाग्य मिला।
पीएम मोदी ने ऋषिकेश के मंच से भाजपा की उपलब्धियां को गिनाते हुए कहा कि भाजपा की सरकार ने धारा जम्मू और कश्मीर से धारा 370 हटाई है। भाजपा के कार्यकाल में ही हमारे सैनिकों के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट भारत में बन रही है साथ ही उन्होंने कहा कि मानस खंड के तीर्थ स्थान में हेली सेवा शुरू की गई है। कांग्रेस के कार्यकाल में जहां सीमावर्ती गांवों को देश का अंतिम गांव कहा जाता था वहीं भाजपा के कार्यकाल के दौरान उन्हें देश का पहला गांव करार दिया गया है। यमुनोत्री और केदारनाथ में रोपवे की सुविधा भी शुरू की गई है। PM Modi Rishikesh Rally
विपक्ष पर जमकर किया हमला | PM Modi Rishikesh Rally
ऋषिकेश के मंच से विपक्ष पर हमला चाहते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं के लिए पहले तो दिल्ली का शाही परिवार है फिर खुद का परिवार है यही कांग्रेस की परंपरा है कांग्रेस ही वह पार्टी है जिसने प्रभु राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए थे कांग्रेस ने पहले राम मंदिर का विरोध किया उसके बाद राम मंदिर निर्माण के लिए भी कुछ खलल डालें। लेकिन इसके बावजूद जब उनको रामलीला प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया गया तो वह उसमें भी शामिल नहीं हुए। PM Modi Rishikesh Rally
साथी पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान नौजवान और गरीब का पैसा भी कोल खा जाते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होता उत्तराखंड के किसानों को किसान निधि के अंतर्गत 2000 करोड़ से ज्यादा रुपए उनके खाते में मिल चुके हैं कांग्रेस सरकार को लूट करने का मौका नहीं मिल रहा है इसलिए उनका गुस्सा साथ में आसमान पर है जब मैं कहता हूं कि भ्रष्टाचार हटाओ तो वह कहते हैं भ्रष्टाचारी बचाओ यह आपको तय करना है कि भ्रष्टाचार हटाना है या नहीं।
बीजेपी को भारी मतों से जीतने की अपील की | PM Modi Rishikesh Rally
उत्तराखंड में युवाओं के द्वारा किए जा रहे स्टार्टअप के बारे में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज उत्तराखंड में हजारों स्टार्टअप शुरू किया जा रहे हैं अब तक उत्तराखंड में 1000 से ज्यादा स्टार्टअप रजिस्टर हुए हैं इसमें से आधे 500 स्टार्ट बेटियां कर रही है जिस बात पर हमें गर्व है मुद्रा योजना से लाखों लोगों को लोन दिया जा रहा है इससे होमस्टे ढाबा और कई चीजें बनाई जा रही है। PM Modi Rishikesh Rally
यह भी पढ़े |
चिन्यालीसौड़ में मुख्यमंत्री धामी का रोड शो, कहा समर्थन के साथ अबकी बार 400 बार