Weather Department Forecast :आज 4 जिलों में भारी बारिश का जारी येलो अलर्ट, मौसम विभाग ने यात्रा को लेकर की अपील…….

Weather Department Forecast: उत्तराखंड में 5 अगस्त को 4 जिलों में भारी बारिश की संभावना है उत्तराखंड मौसम विभाग के निर्देशक विक्रम सिंह के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भारी बारिश का अलर्ट जारी कर संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन की आशंका जताते हुए ने वजह आवाजाही नहीं करने की सलाह दी है।

4 जिलों में भारी बारिश का जारी येलो | Weather Department Forecast

मौसम विभाग के द्वारा जारी किया गया पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार 5 अगस्त को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून, चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर और नैनीताल जनपदों के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है, जिसे देखते हुए मौसम विभाग के द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही राज्य के अन्य जनपदों में भी मौसम विभाग के द्वारा हल्के बारिश होने की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग ने यात्रा को लेकर की अपील | Weather Department Forecast

उत्तराखंड में मानसून आने के बाद सही लगातार बारिश हो रही है, लेकिन बारिश होने के साथ ही उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। बारिश थमते ही सिलसिला की गर्मी अपना रूप दिखाने लगती है। इन दोनों बारिश का क्रम धीमा पढ़ने के चलते तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आपको बता दें कि 5 अगस्त की शुरुआत चिलचिलाती धूप के साथ में जिससे लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ा। Weather Department Forecast

यह भी पढ़े |

देहरादून समेत 4 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी, बाकी जिलों में हल्की बारिश और आकाशीय निकली चमकने की संभावना

 19 जून को हो सकती है तेज बारिश, तेज गर्मी और लू से लोग हुए बेहाल

ये भी पढ़े:  खुशखबरी : सीएम धामी ने दिए निर्देश, स्थाई निवास प्रमाण पत्र की खत्म होगी बाध्यता, मूल निवास पत्र धारकों के लिए बड़ी खबर |

मैदानी इलाकों के साथ पर्वतीय जिलों में भी चल रही लू, तापमान में हुआ 4 से 5 डिग्री का इजाफा

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.