2 Girls Drown In Dehradun: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां गंगा में स्नान कर रही दो सगी बहनें भाई को बचाने की कोशिश में पानी के तेज बहाव में बह गए आपको बता दें की घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रेस्क्यू की टीम दोनों बच्चों की तलाश में जुटी हुई है।
गीता कुटीर में स्नान करने गए थे बच्चे | 2 Girls Drown In Dehradun
दो बच्चों के गंगा नदी में बहने की घटना सोमवार सुबह करीब 11:30 बजे की बताई जा रही है। जहां गीता कुटीर घाट हरिपुर कला में हरिपुर कला निवासी दो परिवारों के पांच बच्चे और एक महिला घाट से आगे गंगा में स्नान करने गए थे। इस दौरान पानी में तेज बहाव आने के चलते अपने छोटे भाई को बचाने के चक्कर में दो बच्चियाँ गंगा नदी में बह गई।
भाई को बचाने चक्कर में बहीं 2 बहने | 2 Girls Drown In Dehradun
आपको बता दें कि तीनों बच्चों के पानी में बहने की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंची जिन्होंने एक मासूम बच्चे की जान बचा ली, जबकि भाई को बचाने के लिए गंगा नदी में गई दोनों बहने बह गए, जिनकी तलाश रेस्क्यू टीम के द्वारा अभी जा रही है। बच्चियों की पहचान साक्षी उम्र 15 साल और वैष्णवी उम्र 13 साल पुत्री अनिल निवासी हरिपुर कला के रूप में की गई है। 2 Girls Drown In Dehradun
यह भी पढ़े |
नदी में नहाना पड़ा भारी, 1 पर्यटक नदी में बहा, रेस्क्यू अभियान जारी