भारत ने सफलतापूर्वक किया हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण, अब दुनिया देखेगी भारत का दम

Hypersonic Missile Of India: भारत के लिए एक गौरव पूर्वक बात सामने आ रही है भारत ने अपना पहला लॉन्ग रेंज हाइपरसोनिक मिसाइल का सफलतापूर्वक टेस्ट कर लिया है। आपको बता दें की इस मिसाइल की रफ्तार 7400 किलोमीटर प्रति घंटा है और इस मिसाइल को भारत के वैज्ञानिकों के द्वारा तैयार किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार मिसाइल के सफलतापूर्वक परीक्षण किए जाने के बाद भारत के दुश्मनों में टेंशन बढ़ गई है क्योंकि इसे दुनिया का कोई एयर डिफेंस रोक नहीं पाएगा। भारत हाइपरसोनिक मिसाइल से 1500 किलोमीटर दूर तक परमाणु हमला करने में भी सक्षम हो गया है। इस मिसाइल को DRDO के द्वारा हैदराबाद में से डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम रिसर्च आर्गेनाईजेशन में तैयार किया गया है।

अब दुनिया देखेगी भारत का दम

एक सेकंड में 3.5 7 किलोमीटर की रफ्तार से यह मिसाइल जा सकती है। हाइपरसोनिक मिसाइल के रेंज में आधा चीन और पूरा पाकिस्तान है। आपको बता दें कि इस मिसाइल से सिर्फ 5 से 8 मिनट के अंदर दिल्ली से इस्लामाबाद और 1500 किलोमीटर की रेंज वाले चीन का कोई भी शहर टारगेट किया जा सकता है।

ये भी पढ़े:  Avalanche Alert In Uttarakhand : 5 जिलों में जारी हिमस्खलन अलर्ट, मैदानी जिलों में खिली चटक धूप |
Rupa Kumari
Rupa Kumari

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.