कर्ज ने ली 7 ज़िंदगियाँ, देहरादून के परिवार ने पंचकूला में की सामूहिक आत्महत्या…

Dehradun Family Suicide Case in Panchkula: पंचकूला से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पंचकूला में देहरादून निवासी एक ही परिवार के 7 लोगों ने ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना सोमवार देर रात सामने आई जब एक मकान के बाहर खड़ी एक कार से शव बरामद किए गए।

आपको बता दें, सोमवार रात करीब 11 बजे पुलिस को डायल 112 पर सूचना मिली कि एक कार में कई लोग बेहोश पड़े हैं। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो 6 लोग कार के अंदर मिले और उन्हें सेक्टर-26 के निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जबकि एक व्यक्ति घर से बाहर तड़पते हुए निकला, जिसे सेक्टर-6 के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बाद में उसकी भी मौत हो गई।

मृतकों की पहचान

पुलिस के अनुसार मृतकों में प्रवीन मित्तल, उनके पिता देशराज मित्तल, प्रवीन की पत्नी, तीन बच्चे और एक बुजुर्ग सदस्य शामिल हैं। यह परिवार मूल रूप से देहरादून के कौलागढ़ क्षेत्र का रहने वाला था।

आत्महत्या की वजह

जानकारी के अनुसार, प्रवीन मित्तल ने कुछ समय पहले देहरादून में टूर एंड ट्रैवल का व्यवसाय शुरू किया था, जो असफल रहा। इसके चलते परिवार पर भारी कर्ज हो गया और आर्थिक तंगी इस कदर बढ़ गई कि वे गुजारा तक नहीं कर पा रहे थे।

घटना की जांच जारी

घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी हिमाद्रि कौशिक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आत्महत्या के पीछे के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है। इस सामूहिक आत्महत्या की खबर से पूरे इलाके में शोक का माहौल है।

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.