कुछ नया बदलाव, स्वच्छता की रैंकिंग पर एक पायदान ऊपर हुआ देहरादून, 5 साल में हुए हुआ कितना बदलाव | Dehradun Secures 68th Place In Cleanliness Ranking

देश भर के (Cleanliness Ranking) 446 शहरों में किए गए स्वच्छता सर्वेक्षण में देहरादून को 68 रैंक मिली है जबकि पिछले साल देहरादून 69 वें रैंक पर रहा था। शहरी विकास मंत्रालय ने गुरुवार को स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग घोषित की किस क्रम में नई दिल्ली में आयोजित समारोह में देहरादून से नव वर्तमान में सुनील उनियाल गम नगर निगम प्रशासक और डीएम सोनिका ने पुरस्कार ग्रहण किया।

स्वच्छता सर्वेक्षण (Cleanliness Ranking) में इस बार देश के 1 लाख से ज्यादा आबादी वाले 446 शहर सम्मिलित थे। उत्तराखंड के सभी नगर निगम की श्रेणी में आते हैं। देहरादून नगर निगम प्रदेश में प्रथम आया जबकि इस श्रेणी में धूम की ओवरऑल रैंकिंग 68 रही। बीते कुछ वर्षों के मुकाबले सिटिजन फीडबैक ओडीएफ और गार्बेज फ्री सिटी में इस बार थोड़े और अच्छे नंबर मिलने पर देहरादून नगर निगम यह उपलब्धि हासिल करने में कामयाब रहा है। इस दौरान सहायक नगर आयुक्त एसपी जोशी, सफाई इंस्पेक्टर मनीष दरियाल भी मौजूद रहे।

अब उठाए जाएंगे यह कदम | Cleanliness Ranking

देहरादून को कुछ अगले कुछ महीनो में डस्टबिन फ्री सिटी बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके चलते सफाई वाहनों की निगरानी और सफाई यूजर चार्ज कलेक्शन का काम स्वयं सहायता समूह करेंगे। नगर निगम ने जल्द प्रस्तावित एमआरएफ केंद्र बनाने का भी दावा किया है। सहस्त्रधारा और शीशमबड़ा प्लांट में घोड़े के ढेर का भी जल्द निस्तारण किया जाएगा। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन बढ़ाने के लिए सर्वे किया जा रहा है। मुख्य सचिव के आदेश पर हर वार्ड में सफाई व्यवस्था सुधार की कवायत भी शुरू की गई है।

ये भी पढ़े:  Domestic Violence Case: बेटी को जन्म देने पर बहू के साथ मारपीट का मामला, पति सास और ननद द्वारा लात घूंसे और प्रेशर कूकर से मारपीट, घरेलू हिंसा के बढ़ रहे मामले

5 साल में दोस्त 384 से 68वें रैंक पर पहुंचा दून | Cleanliness Ranking

साल 2018 से देहरादून नगर निगम लगातार बेहतर प्रदर्शन करता आ रहा है। तब नगर निगम को देशभर में 384 व स्थान मिला था जिसके बाद लगातार सुधार के चलते 2022 में 69 तो वही इस बार सिर्फ एक स्थान का सुधार हुआ है। जिसके चलते देहरादून नगर निगम को 68 वा स्थान प्राप्त हुआ है।

यह भी पढ़े |

उत्तराखंड मेट्रो का जल्द होगा आरंभ, ड्रोन से टोपोग्राफिकल सर्वे शुरू |

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.