जाने अलग–अलग क्षेत्र के कौन–कौन से गणमान्य होंगे समारोह में शामिल | Guest List Of Ram Mandir Pran Prathithstha Samaroh

रामलल्ला मंदिर (Guest List Of Ram Mandir) ट्रस्ट ने 125 संत परंपरा के चार हजार धर्मगुरुओं को एक श्रेणी में रखा है। इनमें चारों पीठों ज्योर्तिमठ, गोवर्धन, शारदा व श्रंगेरी के शंकराचार्यों के साथ संन्यासी और वैरागियों के 13 अखाड़ों के प्रतिनिधि और महामंडलेश्वर शामिल हैं। सिख, जैन व बौद्ध धर्म के प्रमुख संत भी इसमें शामिल हैं।

हेमा मालिनी ने विशाल नायक के साथ प्रस्तुत किया नाट्य। Guest List Of Ram Mandir

आपको बता दे की यूपी सरकार प्राण प्रतिष्ठा समारोह को ध्यान में रखते हुए अयोध्या के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने जा रही है। जिसके लिए एक व्यक्ति के लिए 3,539 रुपए किराया तय किया गया है। 16 जनवरी से शुरू हुए प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान 18 जनवरी को बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री, निर्देशक, निर्माता और मथुरा से लोक सभा सांसद, हेमा मालिनी ने विशाल नायक के साथ रामायण में राम सीता का नाट्य प्रस्तुत किया।

इसके अलावा स्वामी नारायण परंपरा, आर्ट आफ लिविंग और गायत्री परिवार के सदस्यों को सूचीबद्ध किया गया है। तिरुपति, वैष्णो देवी और काशी विश्वनाथ मंदिर समेत देश के सभी प्रसिद्ध मठ-मंदिरों के 200 ट्रस्टी (Guest List Of Ram Mandir) भी समारोह के साक्षी बनेंगे। अयोध्या के स्थानीय 350 संत अलग से शामिल किए गए हैं। संत और धर्माचार्यों के अलावा ट्रस्ट ने तीन हजार से अधिक गृहस्थों को विभिन्न क्षेत्रों से चुना है। इसमें करीब 350 रिटायर्ड जज और वकील हैं।

इसके अलावा कला जगत, फिल्म जगत, उद्योग जगत, सैन्य क्षेत्र, साहित्य, खेल, मीडिया, चिकित्सा, राजनीतिक, वैज्ञानिक, दानदाता व रंगमंच शामिल है। इन सभी क्षेत्रों की कई हस्तियों को आमंत्रित किया गया है। (Guest List Of Ram Mandir) राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विश्व हिंदू परिषद समेत अन्य आनुषांगिक संगठनों के कई शीर्ष पदाधिकारियों की अलग से एक सूची बनाई गई है।

  1. विभिन्न क्षेत्रों के कुछ बड़े नाम जो बढ़ाएंगे समारोह की शोभा इसरो के निदेशक नीलेश देसाई,उद्योग जगत से रतन टाटा, मुकेश अंबानी, गौतम अडाणी, चंद्रशेखरन, एसएन सुब्रमण्यम ।
  2. फिल्म जगत से अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, हेमा मालिनी, माधुरी दीक्षित, कंगना रनौत, आशा भोसले, अरुण गोविल,दीपिका चिखालिया, नितीश भारद्वाज, मधुर भंडारकर, प्रसून जोशी, और शैलेश लोधा ।
  3. खेल जगत से सुनील गावस्कर, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, धनुर्धर दीपिका कुमारी, गोपीचंद।
  4. कला क्षेत्र से अनूप जलोटा, अनुराधा पौडवाल, कैलाश खेर, मैथिली ठाकुर, कन्हैया मित्तल, स्वाति मिश्रा, न्यायिक क्षेत्र से पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई, सुधीर अग्रवाल, के परासरण।

इंतजार हुआ खत्म, बद्रीनाथ और हेमकुंड में हुई बर्फबारी, बारिश को करना होगा 4 दिन इंतजार |

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.