Aastha Murder Case Meerut UP: यूपी के मेरठ जिले से एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड मामला सामने आया है। इस हत्याकांड में मां ने ही अपनी बेटी का कत्ल कर दिया। 12वीं की छात्रा की सर कटी लाश मिलने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। शव की पहचान छात्रा के दोस्त ने की।
हत्याकांड की जानकारी
आपको बता दे, यूपी के मेरठ जिले से एक बड़ा हत्या का मामला सामने आया है जिसमें दौराला के दादरी गांव निवासी 17 वर्षीय आस्था उर्फ तनिष्का कि बुधवार को दर्दनाक हत्या कर दी गई। पुलिस की जांच के अनुसार छात्रा की हत्या उसकी अपनी मां द्वारा ही की गई। जानकारी के अनुसार, छात्रा बुधवार दोपहर को किसी दोस्त के साथ फोन पर बात कर रही थी, जिसे देख मां राकेश देवी आक्रोशित हो गई और बेटी से फोन छिनने लगी, इसके बाद दोनों मां बेटी में हाथापाई हो गई।
हाथापाई के बाद मां ने बेटी का गला दबाकर हत्या कर दी जिसकी बात उन्होंने अपने भाई को बताई। इस हत्याकांड में महिला के दो भाई भी शामिल थे जिन्होंने बाद में शव को ठिकाने लगाने में उसकी सहायता की। छात्रा के ममेरे भाई, दो मामा और मौसेरे भाई ने धारदार हथियार से छात्र का सिर काटा और उसका धड़ परतापुर के रजबहे में फेंक दिया।
पुलिस द्वारा जांच जारी
आपको बता दे, बृहस्पतिवार देर रात तक आस्था के कटे हुए शव की तलाश जारी रही। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह की जानकारी के अनुसार आस्था की हत्या के बाद उसके कटे सिर को जानी गंगनहर में फेंक दिया गया। फिलहाल पुलिस छात्रा के मौसेरे भाई गौरव की तलाश में है।
इस बड़े हत्याकांड का खुलासा आस्था कि जेब से मिले दोस्त के मोबाइल नंबर से हुआ। इस फोन नंबर द्वारा पहले पुलिस उसके दोस्त तक पहुंची जिसे शव की पहचान आस्था के रूप में की। शव की पहचान होने के बाद पुलिस द्वारा छात्रा के परिवार जनों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। पुलिस का मानना है कि छात्रा के सिर मिलने के बाद भी इस हत्याकांड से जुड़ा कोई बड़ा खुलासा हो सकता है।