Accident at Doiwala Toll Plaza Dehradun: देहरादून से एक सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। देहरादून से डोईवाला की ओर आ रहे एक डंपर के ब्रेक अचानक फेल हो गए, जिससे एक बड़ा हादसा होते होते बच गया। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई।
डंपर चालक ने दिखाई सूझ–बूझ
आपको बता दें, मंगलवार दोपहर को देहरादून से डोईवाला की ओर आ रहा एक खनन सामग्री से लदा डंपर मनीमाई मंदिर के पास अनियंत्रित हो गया। जानकारी के अनुसार डंपर के ब्रेक अचानक फेल हो गए, जिसके बाद डंपर चालक ने तत्परता दिखाते हुए वाहन को टोल लेन में न घुसाकर उससे पहले बनी पत्थर की बैरिकेडिंग से टकरा दिया। जिससे टोल प्लाजा पर मौजूद यात्रियों की जान बच गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत डंपर को हटवा कर यातायात को सामान्य किया। आपको बता दें, किसी भी प्रकार की जनहानि की पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है ।