Accident In Purola : सड़क चौड़ीकरण कार्य के दौरान हुआ हादसा, 1 पोकलैंड ऑपरेटर की गई जान

पिथौरागढ़ (Accident In Purola) जिले में टनकपुर-तवाघाट NH के एलागाड़ में सड़क चौड़ीकरण के कार्य के दौरान मालवा आने से पोकलैंड के साथ ऑपरेटर गहरी खाई में जा गिरा जिसके कारण मौके पर ही ऑपरेटर की मौत हो गई।

टनकपुर-तवाघाट न पर मालवा आने से NH बंद हो गया है जिसके कारण सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लग गई है। आपको बता दें कि यह घटना सुबह 6:00 बजे की बताई जा रही है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सफाई के दौरान अचानक आ गया मलबा | Accident In Purola

मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह टनकपुर-तवाघाट एनएच पर मलबा हटाने का काम किया जा रहा था। सुबह 6 बजकर 18 मिनट में एलागाड़ के पास मलबा सफाई के दौरान अचानक से ऊपर से फिर से मलबा आ गया। मलबा आने से पोकलैंड मशीन ऑपरेटर हिमाचल प्रदेश के चंबा निवासी श्यामलाल (28) मशीन के साथ 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया। जिस से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सड़क के दोनों ओर लगी वाहनों की लंबी कतार | Accident In Purola

इस घटना के बाद से सड़क का कार्य बंद कर दिया गया है। जिस कारण आदि कैलाश, पंचाचुली यात्रियों के साथ ही स्थानीय लोग सड़क के दोनों ओर फंसे हुए हैं। बताया जा रहा है कि शाम तक सड़क को खोल दिया जाएगा। सड़क के दोनों ओर करीब 200 से 250 गाड़ियां फंसी हुई हैं। Accident In Purola

यह भी पढ़े |

रोड नहीं तो वोट नहीं, पिथौरागढ़ की जनता ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

ये भी पढ़े:  विजिलेंस ने शासन को सौंपी रिपोर्ट, 33 प्रतिशत दरोगा नाकाबिल, शासन के हाथ दरोगाओं के भविष्य | Daroga Bharti Ghotala Uttarakhand Update
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.