Almora Car Accident Today: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के मोहान क्षेत्र के पास एक बड़ा सड़क हादसा होने की खबर सामने आ रही है। एक बुलेरो गाड़ी करीब 50 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
गाड़ी चालक की हुई मौत
आपको बता दे, आज सुबह उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रामनगर क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई जिसमें एक बुलेरो गाड़ी करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में गाड़ी में चार यात्री सवार थे जो गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, हादसे में चालक की दर्दनाक मौत हो गई। साथ ही घायलों को रामनगर के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। आपको बता दे, इस हादसे की तह तक पहुंचने के लिए पुलिस और प्रशासन की टीम जांच में जुट गई है।
उत्तराखंड में आजकल आए दिन किसी न किसी जिले से हादसों की खबर सामने लगातार आ रही है। ऐसे में प्रशासन द्वारा सभी लोगों को पहाड़ी सफर पर सतर्कता और सावधानी से चलने की हिदायत दी गई है।