Ashutosh Sharma Wins Heart By Performance: सोमवार को हुए आईपीएल के पांचवें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हुए आशुतोष शर्मा ने जबरदस्त पारी। खेली आशुतोष शर्मा ने दम दिखाते हुए लखनऊ के मुंह से जीत हासिल की। अपनी पारी के दौरान आशुतोष ने 31 गेंद में 66 रनों की पारी खेली जिसमें पांच चौके और पांच छक्के शामिल है।
आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच में खेले गए मैच में लखनऊ ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी की। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने दिल्ली को 209 रनों का टारगेट दिया। जिसको चेज करने के लिए उतरी दिल्ली की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 65 रनों पर ही दिल्ली के पांच विकेट गिर चुके थे। इसके बाद आशुतोष शर्मा ने मोर्चा संभाला और विप्र राज निगम के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 55 रनों की अहम साझेदारी की।
IPL के 17 सीजन में आशुतोष शर्मा पंजाब किंग्स का हिस्सा थे। पंजाब किंग्स में भी आशुतोष ने शानदार पारियां खेली, लेकिन पंजाब ने इस सीजन में आशुतोष को रिटेन नहीं किया। जिसके बाद दिल्ली कैपिटल ने आशुतोष को अपनी टीम में शामिल किया और यह फैसला उनके लिए सही साबित हुआ।