Bus Accident In Champawat: दिल्ली से पिथौरागढ़ जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस सोमवार सुबह एक बड़े हादसे का शिकार हो गई। यह हादसा टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंपावत जिले के सिन्यारी के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक, हादसे के समय बस में कुल 26 यात्री सवार थे। जैसे ही बस पलटी, मौके पर चीख-पुकार मच गई, जिससे यह दृश्य बहुत ही भयावह हो गया।
घटना के समय बस का नियंत्रण अचानक बिगड़ गया, और बस तेज गति में होने के कारण बेकाबू होकर सड़क पर पलट गई। गनीमत यह रही कि बस खाई में नहीं गिरी, वरना यह एक बड़ा हादसा हो सकता था। यदि बस खाई में गिर जाती, तो जानमाल की भारी क्षति हो सकती थी।
टनकपुर के एजीएम नरेंद्र कुमार गौतम के अनुसार, बस तेज गति में चल रही थी, जिस वजह से चालक बस को ठीक से नियंत्रित नहीं कर सका। इसकी वजह से यह हादसा हुआ। हालांकि, हादसे में किसी भी यात्री की जान नहीं गई, लेकिन सभी 26 यात्री हल्की चोटों के साथ सुरक्षित हैं। घटना के तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन और उत्तराखंड परिवहन निगम ने राहत कार्य शुरू किया। सभी घायल यात्रियों को दूसरी बस से पिथौरागढ़ भेजा जा रहा है, ताकि उनका उपचार किया जा सके।