बारातियों से भरी बस देहरादून से दिल्ली लौटते समय बनी हादसे का शिकार, 12 बाराती घायल….

Bus Accident in Doiwala: आज सुबह करीब 10:00 बजे लच्छीवाला टोल प्लाजा पर हुआ एक बड़ा बस हादसा। बारातियों से भरी बस देहरादून से दिल्ली लौट रही थी जब अचानक यह दुर्घटना घटी।

दुर्घटना में 12 लोग घायल

आपको बता दे, उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज सुबह करीब 10:00 बजे देहरादून से दिल्ली लौट रही बारातियों से भरी बस अचानक लच्छीवाला में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें करीब 12 लोग घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, इस बस दुर्घटना में करीब 12 यात्री घायल हुए हैं जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला में उपचार चल रहा है। इस 42 सीटर बस में करीब 30 बाराती सवार थे।

ये भी पढ़े:  Know Where Flag is Hoisted At Midnight : क्यूं खास रही स्वतंत्रता की पूर्व संध्या, राष्ट्रपति मुर्मू ने किया राष्ट्र को संबोधित, जाने 14–15 अगस्त की मध्य रात्रि को कहां फहराया जाता है तिरंगा
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.