उत्तराखंड में साइबर हमला, सरकारी और शैक्षिक वेबसाइटें बनीं चीनी हैकर्स का निशाना…

Cyber Attack In Uttarakhand: उत्तराखंड की सरकारी और शिक्षण संस्थानों की वेबसाइटों पर चीन से साइबर हमले बढ़ रहे हैं। आईटीडीए (सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी) ने पिछले एक महीने में हजारों ऐसे हमलों को पकड़ा और रोका है। ये हमले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से किए जा रहे हैं, जो एक साथ कई जगह हमला कर रहे हैं।

साइबर हमले उत्तराखंड की सरकारी और अकादमिक (शैक्षिक) वेबसाइटों पर हो रहे हैं। इनमें सरकारी विभागों, विश्वविद्यालयों, सरकारी पोर्टलों और अन्य महत्वपूर्ण डिजिटल प्लेटफॉर्म भी शामिल हैं।

कैसे हो रहे हैं ये हमले?

ये हमले AI की मदद से होते हैं, जिससे एक ही समय में कई वेबसाइटों को निशाना बनाया जा सकता है।

पिछले साल अक्टूबर 2024 में भी उत्तराखंड के स्टेट डाटा सेंटर पर एक बड़ा साइबर अटैक हुआ था, जिसमें उत्तराखंड की 90 सरकारी वेबसाइटें और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन प्रभावित हुई थीं।

हमले के कारण कई ऑनलाइन सरकारी सेवाएं ठप हो गई थीं और विशेषज्ञों की टीमें सिस्टम को ठीक करने में जुटी थीं।

सरकार की कोशिश

आईटी विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे हमलों के पीछे सिस्टम की खामियां हो सकती हैं, जिसकी वजह से IT विशेषज्ञ 24 घंटे निगरानी कर रहे हैं, ताकि हमलों को तुरंत रोका जा सके जिसके साथ ही ऑटोमेटेड सुरक्षा सिस्टम भी लगाया जा रहा है, जो AI जनित वायरस को खुद पहचानकर हटा देगा। सरकार 35 करोड़ रुपये की लागत से साइबर एक्सीलेंस सेंटर खोलने की योजना बना रही है, जिसमें IIT रुड़की की मदद ली जा रही है।

इन घटनाओं के बाद, राज्य सरकार और संबंधित एजेंसियां साइबर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए सक्रिय कदम उठा रही हैं, ताकि भविष्य में ऐसे हमलों से बचा जा सके और सरकारी व शैक्षणिक डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

ये भी पढ़े:  Over Loading In Haldwani : उत्तराखंड में जारी ओवर लोडिंग, जीप में 7 के बजाए 17 यात्री सवार, विभाग ने पकड़ा
Srishti
Srishti