Deadly Accident in Kalsi Chakrata Route: चकराता मोटर मार्ग से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है । जहां एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है।
तीन लोगों की मौत
आपको बता दें, बुधवार को कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। जजरेड खड्ड के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर अफरा तफरी मच गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है।
पुलिस और SDRF की टीम
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। खाई में गिरे वाहन से तीनों मृतकों के शव निकाले। जिसके बाद, स्थानीय लोगों की मदद से घायल को उप जिला अस्पताल विकासनगर पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
कालसी थाना प्रभारी ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकों की पहचान की जा रही है। वहीं, स्थानीय प्रशासन ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।