Deadly Road Accident in Uttarkashi: उत्तरकाशी से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां एक बाइक सवार बस की चपेट में आ गया। हादसा इतना भीषण था कि दुर्घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
दर्दनाक हादसा
आपको बता दें, लंबगांव उत्तरकाशी मोटर मार्ग पर बुधवार दोपहर करीब 1:30 बजे राजकीय महाविद्यालय लंबगांव के पास ओवरटेक करते समय बाइक फिसल गई और बस के पिछले टायर की चपेट में आ गई। बताया जा रहा है कि बस लंबगांव से सेम मुखेम की ओर जा रही थी। हादसा इतना भीषण था कि दुर्घटना में बाइक सवार दो भाइयों में से बड़े भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते की पुलिस मौके पर पहुंची, और घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंबगांव में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान रघुवीर सिंह पवार (66) निवासी श्रीवाणी गांव के रूप में हुई है। वहीं घायल की पहचान सुरेंद्र सिंह पवार के रूप में हुई है। घटना के बाद थानाध्यक्ष धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। साथ ही पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है।