देहरादून में ठक-ठक गैंग ने फिर दी दस्तक, सिग्नल पर रहें सावधान…

Dehradun Thak Thak Gang Active Again: देहरादून में रहने वालों को रहना पड़ेगा सतर्क। दो साल बाद एक बार फिर शहर में ठक-ठक गैंग ने वापसी कर ली है। इस गिरोह ने एक ही दिन में 3 अलग-अलग जगहों पर कारों से मोबाइल फोन चुरा लिए। जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है।

ठक-ठक गैंग ने फिर से दी दस्तक

आपको बता दें, ठक-ठक गैंग एक गिरोह है जो भीड़–भाड़ वाली जगह या ट्रैफिक सिग्नल पर रुकी गाड़ियों से मोबाइल फोन चोरी कर लेते हैं। ये गिरोह पहले भी मई 2023 और 2019 में कई चोरी की घटनाएं कर चुका है। जिसमें पुलिस ने कई आरोपियों को पकड़ चुकी थी। पुलिस के अनुसार, ये गिरोह फिर से सक्रिय हो चुका है।

शीशा खटखटाकर ध्यान भटकाना

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि भंडारी बाग के रहने वाले गयूर मलिक ने शिकायत की थी कि जब वह शिमला बाईपास पर ट्रैफिक सिग्नल पर रुके थे, तब दो आदमी उनकी कार के पास आए और शीशा खटखटाने लगे। जैसे ही उन्होंने खिड़की का शीशा नीचे किया, एक आदमी बातों में उलझाने लगा और दूसरे ने कार से मोबाइल चुरा लिया।

तो वहीं, ऐसी ही चोरी की घटना कृष्णा विहार और नेहरू कॉलोनी इलाकों में भी हुई। तीनों मामलों में पुलिस ने केस दर्ज किए और सीसीटीवी से चोरों की पहचान की। रविवार रात चेकिंग के दौरान पुलिस ने चंद्रबनी चौक से दो संदिग्धों को पकड़ा।

आरोपियों की पहचान

पुलिस ने आरोपियों की पहचान आदेश कुमार (शामली) और ईनाम (मेरठ) के रूप में की हैं। उनके पास से 3 मोबाइल मिले हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे नशे के आदि हैं और इसी वजह से चोरी करते हैं। बता दें, पहले भी ये दोनों जेल जा चुके हैं।

ये भी पढ़े:  गोविंदघाट हादसे के बाद राहत, अस्थाई पुल से फिर शुरू हुई आवाजाही…

पुलिस ने लोगों को चेतावनी दी है कि कार में मोबाइल फोन सीट या डैशबोर्ड पर न रखें। चोर ऐसे ही गाड़ियों को निशाना बनाते हैं, जिनमें मोबाइल खुली जगह पर रखा होता है।

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.