Dengue Attack in Dehradun: देहरादून में अप्रैल 2025 की शुरुआत में ही डेंगू के मामलों में अचानक बढ़ोतरी हुई है, जिससे स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। आपको बता दें, 1 से 13 अप्रैल के बीच, श्री महंत इंदिरेश और ग्राफिक एरा अस्पताल में कुल 760 एलाइजा टेस्ट किए गए।
देहरादून के निजी अस्पतालों श्री महंत इंदिरेश और ग्राफिक एरा अस्पताल में कुल 760 एलाइजा टेस्ट किए गए, जिसमे डेंगू के 15 मामलों की पुष्टि हुई है। गर्मियों की शुरुआत में ही डेंगू की पुष्टि से लोग चौंक गए हैं।
तेज बुखार और जोड़ों का दर्द बना कारण
डॉक्टरों के अनुसार, डेंगू से संक्रमित मरीज तेज बुखार, सिरदर्द, बदन दर्द, लाल चकत्ते और मसूड़ों से खून आने की शिकायतों के साथ अस्पताल पहुंचे थे।
श्रीमहंत इंदिरेश और ग्राफिक एरा अस्पतालों की रिपोर्ट
आपको बता दें, श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में 13 दिन में 710 एलाइजा टेस्ट हुए, जिनमें 13 पॉजिटिव पाए गए। तो वहीं, ग्राफिक एरा अस्पताल में भी 12 दिन में 50 टेस्ट हुए, जिनमें 2 पॉजिटिव निकले।
संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा
बताया जा रहा है, शहर के साथ-साथ आसपास के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों से भी डेंगू जैसे लक्षणों वाले मरीज बड़ी संख्या में अस्पताल आ रहे हैं।
इसके अलावा, देहरादून के दून अस्पताल के मेडिसन विभाग की ओपीडी में हर रोज मलेरिया के लक्षण वाले ज्यादातर मरीज पहुंच रहे है।
डेंगू के लक्षणों पर नजर रखें
डेंगू के लक्षणों में अचानक तेज बुखार आना, सिर और आंखों के पीछे तेज दर्द, जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द, शरीर पर लाल चकत्ते, कमजोरी, उल्टी और कभी-कभी मसूड़ों या नाक से खून आना शामिल हैं। अगर कोई व्यक्ति इन लक्षणों के साथ बीमार हो, खासकर बरसात या गर्मी के मौसम में, तो तुरंत डॉक्टर से जांच करवाएं।
बचाव के लिए ज़रूरी कदम
- घर में पानी जमा न होने दें, खासकर फ्रिज ट्रे और वाटर प्लांट में।
- साफ-सुथरा खाना खाएं।
- ताजे फल और ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ लें।
- मच्छरदानी और मच्छर रोधी उपाय अपनाएं