DM Inspect Coronation Hospital: अपना पद संभालते ही देहरादून के डीएम सविन बंसल एक्शन में आ गए हैं। 6 सितंबर, शुक्रवार सुबह 9:30 बजे नवनियुक्त डीएम सविन बंसल अपनी निजी वाहन से जिला चिकित्सालय कोरोनेशन अचानक जा पहुंचे, जहां उन्होंने आम नागरिक की तरह लाइन में लगकर अपना ओपीडी पर्चा बनवाया और ओपीडी की व्यवस्थाओं को परखा।
कोरोनेशन अस्पताल का किया औचक निरीक्षण | DM Inspect Coronation Hospital
ओपीडी व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए डीएम सविन बंसल ने अस्पताल में लोगों के लिए उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली, जैसे ही अस्पताल प्रबंधन को डीएम सविन बंसल के अस्पताल में होने की जानकारी मिली सभी अधिकारी अमन–फानन में अस्पताल पहुंचे। अपने निरीक्षण में डीएम ने सफाई व्यवस्थाओं में हुई लापरवाही पर नाराजगी जताई। और मानक के अनुसार अस्पताल में सफाई व्यवस्था बनाए रखने और साफ पानी मुहैया कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा अस्पताल में आने वाले मरीज और उनके तीमारदारों को किसी भी तरह की असुविधा न हो इस बात को गंभीरता से लिया जाना चाहिए।
एक्शन में नवनियुक्त डीएम | DM Inspect Coronation Hospital
डीएम सविन बंसल ने जिला अस्पताल के सीएमएस को निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल में दवाई के काउंटर बढ़ाए जाए और ओपीडी में मरीज के डिस्प्ले साइन इस व्यवस्थित रूप से रखे जाएं। आपको बता दें कि अस्पताल में उपलब्ध सभी व्यवस्थाओं और सुविधाओं का डीएम सविन बंसल ने एक-एक कर निरीक्षण किया, इसके बाद उन्होंने सभी वार्डों में जाकर भर्ती मरीजों से उनका हाल-चाल और अस्पताल को लेकर फीडबैक जाना।
अस्पताल प्रबंधन को किया निर्देशित | DM Inspect Coronation Hospital
डीएम ने सभी मरीजों को अस्पताल में डॉक्टर के मौजूदगी और दवा दिए जाने की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने वहां मौजूद सभी स्टाफ की भी समस्याएं जानी। डीएम ने सीएमएस को अस्पताल व्यवस्थाओं को लगातार मॉनिटरिंग करते हुए उनमें सुधार के जाने को लेकर निर्देशित किया। साथ ही आशा हेल्पलाइन डेस्क पर नियमित रूप से कर्मियों की उपस्थिति बनाए रखने को लेकर भी निर्देश दिए। DM Inspect Coronation Hospital
यह भी पढ़े |
साइबर ठगों के हौसले बुलंद, डीएम का बनाया फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट, और फिर…….