Dolphins Report By WII : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 मार्च 2025 को विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर गुजरात के गिर राष्ट्रीय उद्यान में राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की सातवीं बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में देश की नदी में डॉल्फिन की संख्या का अनुमान लगाने की रिपोर्ट जारी की गई।
संख्या का नया अनुमान
भारतीय वन्यजीव संस्थान (WII), देहरादून ने 2021 से 2023 के बीच देश की नदियों में डॉल्फिन की गिनती की। इस अध्ययन में 105 वैज्ञानिकों ने काम किया। इस रिपोर्ट के अनुसार, भारत में अब कुल 6,327 डॉल्फिन पाए जाने का अनुमान है।
आपको बता दें, पहले नमामि गंगे परियोजना के तहत सिर्फ गंगा और उसकी सहायक नदियों में डॉल्फिन की गिनती की गई थी, जिसमें इनकी संख्या 3,500 थी। लेकिन इस बार ब्रह्मपुत्र और दूसरी नदियों को भी शामिल किया गया, जिससे संख्या 6,327 हो गई है।
जानकारी के अनुसार, इस मूल्यांकन कार्य में 105 वैज्ञानिकों, 105 वन विभाग के कर्मचारियों और 32 गैर सरकारी संगठनों ने हिस्सा लिया और इस प्रोजेक्ट का नेतृत्व डॉ. कमर कुरैशी और विष्णु प्रिया द्वारा किया गया।
कौन से राज्यों में कितनी डॉल्फिन
अध्ययन के दौरान , 8 राज्यों की 28 नदियों में डॉल्फिन की गिनती की गई। जिसमें सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश (2,397) और बिहार (2,220) में पाई गईं। तो वहीं पश्चिम बंगाल में 815, असम में 635, झारखंड में 162, राजस्थान-मध्य प्रदेश में 95, और पंजाब में सिर्फ 3 डॉल्फिन मिलीं।
इस रिपोर्ट के जरिए डॉल्फिन की सुरक्षा के लिए आगे और बेहतर काम करने में मदद मिलेगी। आपको बता दें, सरकार अब डॉल्फिन की गिनती को बाघों की तरह नियमित रूप से करने की योजना बना रही है।