Drugs Intoxication Cases in Nainital: जनवरी 2024 से नैनीताल में नशे की हुई बढ़ोतरी, युवक हो रहे चरस और स्मैक के आदि


नैनीताल जिले में (Drugs Intoxication Cases in Nainital) एक नई परेशानी उत्पन्न हो रही है। दिन प्रतिदिन स्मैक और चरस का कारोबार नैनीताल में अपने पैर जमा रहा है। छोटी उम्र के युवक आजकल स्मैक और चरस के आदी हो रहे हैं।

युवा पीढ़ी हो रही नशीले पदार्थों का शिकार (Drugs Intoxication Cases in Nainital)

इसका सबसे बड़ा शिकार युवा पीढ़ी और अच्छे घर के लोग बन रहे हैं। नशे की लत में आकर युवा कई तरह के अपराध करने लगे हैं और इससे उनके भविष्य पर बुरा असर दिखाई दे रहा है। हाल ही में नैनीताल जिले में ऐसी कई चोरी की घटनाएं शामिल हो रही हैं जिसमें नशा करने वाले युवा मौजूद हैं। उनके घर वालों के द्वारा पैसे नहीं दिए जाने पर युवाओं ने चोरी करनी शुरू कर दी।

आपको बता दें कि हाल ही में पुलिस ने उधम सिंह नगर में एक चोर पकड़ा जिसने मंडी चौकी क्षेत्र से चोरी की थी। पता चला कि इस चोर को स्मैक की लत है और इसे खरीदने के लिए पैसे जुटाने के लिए उसने अब तक 25 चोरियां की है। जेल से छूटने पर भी नशा पीड़ित युवक बार-बार चोरी करने लगता है। ऐसे कई और मामले सामने आ रहे हैं जिसमें नशे के मामले में बढ़ोतरी देखी जा रही है।

नैनीताल बनता जा रहा स्मैक और गांजा का अड्डा (Drugs Intoxication Cases in Nainital)

जानकारी के अनुसार हल्द्वानी उपकारागार में चोरी करने में पकड़े गए आरोपी रखे गए हैं। जिसमें ज्यादा आरोपी नशा पीड़ित युवक हैं। नैनीताल जिले में 1 जनवरी, 2024 से 30 अप्रैल तक 59 मामले सामने आए हैं। इनमें 68 आरोपियों को पुलिस द्वारा पकड़ा गया है, इसमें 10.33 किलोग्राम चरस, 681 ग्राम स्मैक, 111 किलोग्राम गांजा और 220 इंजेक्शन पकड़े गए हैं। Drugs Intoxication Cases in Nainital

यह भी पढ़ें

चारधाम में वीआईपी दर्शनों की तारीख बढ़ाकर की गई 31 मई, श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए लिया  फैसला

Leave a Comment