Early Landslide Alerts Launched in Rudraprayag : उत्तराखंड में हो रही बारिश ने इस बार भारी तबाही मचाई है। जिसको देखते हुए भूस्खलन की दृष्टि से अति संवेदनशील उत्तराखंड के लिए एक बड़ी पहल हुई है। भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) ने रुद्रप्रयाग जिले में अब नियमित रूप से भूस्खलन का पूर्वानुमान बुलेटिन जारी करना शुरू कर दिया है।
आपको बता दें, रुद्रप्रयाग न केवल राज्य का पहला बल्कि पूरे उत्तर-पश्चिमी हिमालय का पहला जिला बन गया है, जहां यह व्यवस्था लागू हुई है। साथ ही, देशभर में यह चौथा जिला है, जिसे यह सुविधा मिली है।
रुद्रप्रयाग भूस्खलन की दृष्टि से बहुत संवेदनशील है। जीएसआई ने यहां 1509 जगहों को भूस्खलन संभावित क्षेत्र के रूप में चिन्हित किया है। पूरे उत्तराखंड में ऐसे 14,780 स्थान हैं। पिछले तीन साल से रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी और उत्तरकाशी जिलों में परीक्षण चल रहा था। अब रुद्रप्रयाग से इसे आधिकारिक रूप से शुरू किया गया है।
वहीं, जीएसआई मुख्यालय, कोलकाता से इस माह बुलेटिन जारी करने की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हुई है। इसे सार्वजनिक डोमेन में भी उपलब्ध कराया गया है और सोशल मीडिया के जरिए साझा किया गया है।
देश के जिन अन्य जिलों में पहले से यह पूर्वानुमान जारी हो रहा है, उनमें पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग व कलिम्पोंग और तमिलनाडु का नीलगिरी जिला शामिल है।
