कल देहरादून के काठबांग्ला क्षेत्र में सिलेंडर फटने (Fire Incident in Doon) से तीन मकान में भीषण आग लग गई। आग की वजह से चारों ओर कोहराम मच गया।
सिलेंडर फटने से मची अफरा तफरी (Fire Incident in Doon)
आजकल गर्मी के कारण आए दिन हम सिलेंडर फटने की घटना सुनते आ रहे हैं। जगह-जगह लोग सिलेंडर फटने का शिकार बन रहे हैं। ऐसा ही एक बड़ा हादसा देहरादून में सामने आ रहा है। बुधवार दोपहर देहरादून के काठबांग्ला क्षेत्र में सिलेंडर फटने से तीन मकान में भीषण आग लग गई जिससे चारों ओर अफरा तफरी मच गई।
आपको बता दे की सिलेंडर काठबांग्ला क्षेत्र में एक घर में फटा जिससे आग लग गई। कुछ ही देरी में आग ने विकराल रूप ले लिया और आसपास के अन्य मकानों को भी चपेट में ले लिया।
सामान जलकर खाक, कोई जनहानि नहीं (Fire Incident in Doon)
स्थानीय लोगों के सूचना देते ही मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंची और आग पर काबू पा लिया। भीषण आग लगने से घर में काफी नुकसान हुआ जिससे घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।
आपको बता दे कि इस हादसे में किसी की भी जान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है क्योंकि हादसे के दौरान तीनों घरों में कोई मौजूद नहीं था। गनीमत यह रही के इस हादसे में किसी भी जनहानि का नुकसान नहीं हुआ, नहीं तो हादसा बहुत भीषण हो सकता था। Fire Incident in Doon
यह भी पढ़ें
ग्रेस मार्क्स वाले 1,563 छात्रों को दोबारा देना होगा एग्जाम, अब तक का सबसे बड़ा घोटाला