Forest Fire Alert in Uttarakhand: देशभर में जंगलों में आग की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, लेकिन सबसे गंभीर स्थिति उत्तराखंड की बनी हुई है। फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया ने 14 मई को रिपोर्ट जारी की जिसके अनुसार, पूरे देश से कुल 158 फायर अलर्ट दर्ज किए गए, जिनमें से अकेले उत्तराखंड से 44 अलर्ट सामने आए।
अन्य राज्यों से भी मिले अलर्ट
आपको बता दें, फायर अलर्ट के मामले में उत्तराखंड के बाद उत्तर प्रदेश से 24, मध्य प्रदेश से 21, ओडिशा से 15 और जम्मू-कश्मीर से 8 अलर्ट दर्ज किए गए।
वन्यजीव क्षेत्र भी चपेट में
इसके अलावा, राज्य में बृहस्पतिवार को जंगल में आग लगने की दो घटनाएं फिर सामने आईं। ये दोनों घटनाएं संरक्षित वन्यजीव इलाकों में हुईं, जहां लगभग 1.75 हेक्टेयर इलाके में पेड़-पौधों और जानवरों को नुकसान पहुंचा है। अधिकारियों के अनुसार, आग पर काबू पाने के प्रयास अभी भी जारी हैं।