Free Registration Opens for Sardar Patel Unity March : सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भव्य एकता मार्च का आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी बुधवार को सचिवालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खेल मंत्री रेखा आर्या के द्वारा दी गई।
उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर को आयोजित होने वाले इस एकता मार्च में शामिल होने के लिए इच्छुक लोग ‘मेरा भारत पोर्टल’ पर निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 6 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है और इसके लिए आयु या संख्या की कोई सीमा नहीं रखी गई है।
मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि इस आयोजन को तीन चरणों में विभाजित किया गया है। पहले चरण के बाद, दूसरे चरण में 31 अक्टूबर से 16 नवंबर तक प्रदेश के सभी 13 जिलों में 8 से 10 किलोमीटर की एकता पदयात्रा निकाली जाएगी।
इसके बाद तीसरे चरण में चयनित प्रतिभागियों को 26 नवंबर से 6 दिसंबर तक गुजरात के नडियाड से नर्मदा जिले स्थित स्टैचू ऑफ यूनिटी तक 152 किलोमीटर की यात्रा करने का अवसर मिलेगा।
बता दें, मंत्री रेखा आर्या ने प्रदेशवासियों से इस ऐतिहासिक आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विशेष प्रमुख खेल सचिव अमित सिन्हा, खेल निदेशक आशीष चौहान, और मेरा युवा भारत की उपनिदेशक मोनिका नामदार भी मौजूद रहे।
