Haldwani Fire Case: लगभग 15 झोपड़ियों में आग लगने से मचा कोहराम, 2 घंटे में पाया गया आग पर काबू

शुक्रवार देर रात बनभूलपुरा (Haldwani Fire Case) के पास 15 से ज्यादा झोपड़ियों में आग लग गई। आग बेकाबू होने की वजह से पांच फायर टैंकर की मदद से 2 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया।

कल शुक्रवार देर रात बनभूलपुरा में चिराग अली शाह बाबा की दरगाह के पास 15 से अधिक झोपड़ियों में आग लग गई। थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। आपको बता दें की पांच फायर टैंकर की मदद से आग पर 2 घंटे बाद काबू पाया गया। अभी तक जांच जारी है, लेकिन आग लगने का कारण नहीं पता चल सका है।

5 वॉटर टैंकर की मदद से आग पर पाया काबू (Haldwani Fire Case)

जानकारी के अनुसार यह घटना देर रात करीब 12:00 बजे की है, जब लोग झोपड़ी में सो रहे थे। एक झोपड़ी में अचानक आग लगने से चीख पुकार मच गई जिसकी वजह से लोग जाकर बाहर की तरफ दौड़ पड़े। आग धीरे-धीरे दूसरी झोपड़ियों को भी अपने लपेटे में लेने लगी।

लोगों द्वारा आग को बुझाने का प्रयास जारी रहा मगर एक घंटे में आग ने 15 से ज्यादा झोपड़ियों को जला दिया। लोगों ने एक झोपड़ी को तोड़कर आग को बढ़ने से रोका। जिसके बाद उन्होंने पुलिस और फायर ब्रिगेड को भी सूचित किया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने एक-एक करके पांच फायर टैंकर बुलाए। Haldwani Fire Case

यह भी पढ़े

राज्य में 75% मतदान का लक्ष्य बना सपना, जाने किस राज्य में हुए कितने प्रतिशत मतदान

Leave a Comment