Heavy Traffic in Nainital Route: तेज गर्मी के चलते आजकल उत्तराखंड में पर्यटकों का जमावड़ा लग रहा है। उत्तराखंड के मशहूर पर्यटक स्थलों पर भारी जाम से लोग परेशान हैं। वीकेंड पर नैनीताल हल्द्वानी रोड पर लगा रहा घंटों जाम।
घंटों लगा रहा जाम
आपको बता दें, वीकेंड पर मैदानी क्षेत्र से पर्यटकों की भारी भीड़ नैनीताल घूमने पहुंच रही थी जिसके चलते वहां घंटों का जाम लग गया। जानकारी के अनुसार, हल्द्वानी से कैंचीधाम, नैनीताल, भीमताल और रामनगर के साथ सभी रूट पर भारी जाम से लोग परेशान रहे। सुबह करीब 10:00 बजे से ही काठगोदाम से भुजिया घाट पर जाम शुरू हो गया था।
रविवार के दिन नैनीताल हल्द्वानी रोड पर 5 किलोमीटर तय करने में लोगों को करीब ढाई घंटे से भी ज्यादा का समय लग गया। आपको बता दे, प्रशासन द्वारा नैनीताल की तरफ जा रहे उन्हें पर्यटकों के वाहनों को प्रवेश दिया गया जिनकी पहले से ही होटल बुकिंग थी।

लोगों से घर वापस लौटने की अपील
नैनीताल में पर्यटन की की भारी भीड़ देखते हुए सोशल मीडिया पर भी एक सुरक्षा कर्मी का वीडियो काफी तेजी से वायरल होता दिखाई दिया। इस वीडियो में सुरक्षा कर्मी ने माइक से अनाउंसमेंट करते हुए लोगों से नैनीताल फुल होने के कारण सभी को अपने घर लौटने को कहा। नैनीताल में सभी होटल फुल होने के कारण पर्यटकों को परेशानी हो रही है जिससे जाम भी बहुत ज्यादा बढ़ गया है ऐसे में स्थानीय लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
आपको बता दे, पुलिस द्वारा काठगोदाम में ही वाहनों को रोकना शुरू कर दिया है जिसमें अब तक 80 से 90 पर्यटकों की बसों और कारों को रोका गया। इसके साथ ही स्थानीय लोगों द्वारा प्रशासन से व्यवस्थाओं में सुधार लाने की मांग की गई है।