Heli Crash in Kedarnath: क्षतिग्रस्त हेलीकॉप्टर MI-17 से ले जाते समय नदी में गिरा, कोई जनहानि नहीं, जानिए हादसे की वजह……

आज केदारनाथ में थारू कैंप के पास एक हेलीकॉप्टर रिपेयरिंग (Heli Crash in Kedarnath) के लिए ले जाते समय नदी में गिर गया। हेलीकॉप्टर में कोई भी यात्री या समान मौजूद नहीं था।

थारू कैंप के पास हुआ हादसा (Heli Crash in Kedarnath)

आपको बता दें आज सुबह 7:00 केदारनाथ घाटी में गिरे हेलीकॉप्टर को रिपेयरिंग के लिए ले जाया जा रहा था। MI– 17 हेलीकॉप्टर द्वारा इस खराब हेलीकॉप्टर को लेफ्ट किया जा रहा था जब अचानक थारू कैंप के पास वायर टूटने के कारण यह हेलीकॉप्टर नदी में गिर गया।

जानकारी के अनुसार मई के महीने में लैंडिंग के दौरान कुछ तकनीकी खराबी आने से इस हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग करनी पड़ी थी। आज सुबह वायु सेवा के MI 17 हेलीकॉप्टर के जरिए इस हेलिकॉप्टर को हैंग करके गोचर हवाई पट्टी पहुंचाया जाना था। हेलीकॉप्टर के डिसबैलेंस होने के कारण पायलट को खतरे का एहसास हो गया था, जिसके बाद एक खाली स्थान देखते हुए हेली को घाटी में ड्रॉप कर दिया गया।

बैलेंस बिगड़ने के कारण हेली किया गया ड्रॉप (Heli Crash in Kedarnath)

https://tii-rev7.s3.amazonaws.com/uploads/2024/08/WhatsApp-Video-2024-08-31-at-11.39.26_3b047548.mp4

जिला पर्यटन अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि शनिवार को हेली को ठीक करवाने के लिए गोचर हवाई पट्टी ले जाया जा रहा था, जिसके लिए सुबह 7:00 बजे वायु सेवा के MI 17 हेलीकॉप्टर द्वारा क्रिस्टल एविएशन के हेली को हैंग कर गोचर पहुंचाया जाना था।

कुछ दूरी पर चलते ही अचानक हेली के भार और हवा के प्रभाव से MI 17 का बैलेंस बिगड़ने लगा जिसकी वजह से थारू कैंप के पास ही MI 17 से हेलीकॉप्टर को ड्रॉप कराया गया। आपको बता दे हेलीकॉप्टर में कोई भी यात्री या समान मौजूद नहीं था। हेलीकॉप्टर के गिरते ही रेस्क्यू टीम मौके पर तुरंत पहुंची और स्थिति का मुआयना भी किया। रेस्क्यू टीम द्वारा सभी लोगों से अपील की गई है की हेलीकॉप्टर क्रैश में किसी के भी जान का नुकसान नहीं हुआ है जिसके चलते कोई भी अफवाह ना फैलाई जाए। Heli Crash in Kedarnath

यह भी पढ़ें

Bookings of Vistara flight soon to stop, Air India to take over from Nov. 12

Leave a Comment