Indian Football Update: 39 साल के सुनील छेत्री ने किया संन्यास का ऐलान, कुवैत में खेलेंगे अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री (Indian Football Update) ने सोशल मीडिया के जरिए वीडियो शेयर कर इंटरनेशनल फुटबॉल से रिटायरमेंट लेने का ऐलान किया है।

6 जून को खेलेंगे मुकाबला (Indian Football Update)

सुनील छेत्री द्वारा जानकारी दी गई कि वह अपना आखिरी मुकाबला कुवैत के खिलाफ 6 जून को खेलेंगे। कुवैत में होने वाले अगले फीफा वर्ल्ड कप सेमी फाइनल क्वालीफायर मैच में भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलते नजर आएंगे। उन्होंने सभी को संन्यास लेने की जानकारी दी है।

सोशल मीडिया अकाउंट द्वारा जारी की जानकारी (Indian Football Update)

दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी सुनील छेत्री 39 वर्ष के हैं, जिसमें उनका फुटबॉल करियर बहुत ही शानदार रहा है। आपको बता दें की सुनील छेत्री ने अपने 20 साल के इंटरनेशनल करियर में भारत की तरफ से 145 मुकाबले खेले हैं। इंटरनेशनल मैच में अब तक उनके द्वारा 93 गोल किए गए हैं। सुनील ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए करीब 9 मिनट का वीडियो पोस्ट कर दर्शकों को अपने रिटायरमेंट की जानकारी दी है। जिस पर मशहूर हस्ती विराट कोहली ने भी प्रतिक्रिया करते हुए उनका सहयोग किया है। Indian Football Update

यह भी पढ़ें

श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते 2 दिन पंजीकरण रोका गया, यात्रियों को हुई मायूसी

Leave a Comment